मुख्यमंत्री के संभावित दौरा कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए विधायक एवं कलेक्टर ने किया सभा स्थल के लिए चयनित स्थानों का अवलोकन
शहडोल 29 जून l मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 1 जुलाई 2021 को संभावित दौरा कार्यक्रम को देखते हुए हेलीपैड एवं सभा स्थलों के लिए चयनित स्थानों का विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह तथा कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने स्थल अवलोकन किया। कलेक्टर ने ग्राम जमुई में उप स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई कराने के निर्देश देते हुए कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य सड़क के पहुंच मार्ग तक जीरा पत्थर आदि डलवाए तथा उप स्वास्थ्य केंद्र के चारों ओर की बाउंड्री को व्यवस्थित कर मुख्य गेट और चौड़ा कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान नगर पालिका धनपुरी में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सभा स्थल के लिए चयनित स्थल का अवलोकन किया और अवलोकन के पश्चात अवंतीबाई इंडोर स्टेडियम धनपुरी को सभा स्थल के लिए चयनित कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर को निर्देशित किया कि सभा स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने की कुर्सियों की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि सभा स्थल पर आने वाला व्यक्ति मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि सभा स्थल पर सिनेटाइजर इत्यादि की व्यवस्था भी सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार वैश्य, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर श्री धर्मेंद्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एम.एस. सागर, कार्यपालन यंत्री एमपीईबी श्री आर.सी. पटेल, जिला परिवहन अधिकारी श्री आशुतोष भदोरिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ० अंशुमन सोनारे, नोडल अधिकारी डॉ० पुनीत श्रीवास्तव, समाजसेवी एवं जिलाध्यक्ष श्री कमल प्रताप सिंह, नगर परिषद बुढार के अध्यक्ष श्री कैलाश विश्नानी, समाजसेवी श्री संतोष लोहानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments