Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना से बचाने एसईसीएल महाप्रबंधक ने कलेक्टर को दिया 126 लाख रुपए

 

एस.ई.सी.एल. द्वारा कलेक्टर को 126 लाख रूपये का स्वीकृत पत्र प्रदत्त


शहडोल 03 जून l- कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट डाॅ. सतेन्द्र सिंह को आज महाप्रबंधक एसईसीएल सोहागपुर  शंकर नागाचारी ने सीएसआर मद से शासकीय मेडिकल काॅलेज शहडोल में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं प्रबंधन हेतु 126.00 लाख रूपये का स्वीकृत पत्र सौंपा। इस 126 लाख रूपये में आईसीयू वंेटीलेटर 10 नग, एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस 1-1 नग, पीलिप्स मल्टीपेरा  माॅनिटर 20 नग हेतु स्वीकृत पत्र दिया। जिले में कलेक्टर के अथक प्रयासों से कोविड महामारी के रोकथाम के लिए संसाधनों की व्यवस्था के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में  यह स्वीकृत प्राप्त हुई है। महाप्रबंधक एसईसीएल सोहागपुर  क्षेत्र ने बताया कि, शासकीय मेडिकल काॅलेज शहडोल में विभिन्न प्रकार के मेडिकल उपकरण की खरीद एवं कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु उपयोग किया जाएगा। जिससे क्षेत्र के रोगियों को चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। इस कार्य हेतु मेडिकल काॅलेज शहडोल क्रियान्वयन होगी तथा अनुबंध की शर्तांे का पालन सुनिश्चित  करना होगा।

Post a Comment

0 Comments