भोजनालय संचालकों को हो रही परेशानी सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक का समय बहुत कम
शहडोल l15 जून को जिला क्राइसिस grup की बैठक मैं भोजनालय के संबंध में स्पष्ट गाइडलाइन तय नहीं की गई है सिर्फ यह कहा गया है कि सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सभी प्रतिष्ठान खुल सकेंगे होटल एवं लॉज 100% क्षमता से काम करेंगे और रेस्टोरेंट 50% के हिसाब से संचालित किए जा सकेंगे ऐसी स्थिति में भोजनालय संचालकों के सामने जो परेशानी सामने आ रही है उसके मुताबिक भोजनालय वाले को कम से कम रात 10:00 बजे तक का समय दिया जाना चाहिए क्योंकि आमतौर पर रात्रि का भोजन करने वाले ग्राहक शाम 7:00 बजे से 10:00 बजे के बीच भोजन करते हैं l जिला प्रशासन द्वारा शाम 5:00 बजे तक का जो समय दिया गया है वह बहुत कम है इस संबंध में एक बार फिर से जिला क्राइसिस grup को एवं जिला प्रशासन को विचार विमर्श करना चाहिए l
0 Comments