सांझी रसोई उपलब्ध करा रही है जरूरतमंदों को भरपेट भोजन
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सांझी रसोई के भोजन व्यवस्थाओं का लिया जायजा
शहडोल 29 मई l जिले में संचालित सांझी रसोई जरूरतमंदों को भरपेट भोजन उपलब्ध कराकर मानवता का पुनीत कार्य कर रही है। यह सांझी रसोई जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध कराने मील का पत्थर साबित हो रही है। सांझी रसोई में जरूरतमंदों को 5 रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही कोरोना महामारी काल में जरूरतमंदों को अस्पताल बस स्टैंड, प्राइवेट शासकीय एवं प्राइवेट अस्पतालों, रेलवे स्टेशन, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय तथा शहडोल से लगे हुए ग्रामों जो सांझी रसोई में फोन नंबर- 9926342898 फोन करते हैं उन्हें नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाता है।
अलग-अलग मीनू
आज कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी ने सांझी रसोई में पहुंचकर भोजन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को सेवादार ने बताया कि दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक तथा सायं 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक सांझी रसोई में भोजन उपलब्ध रहता है। सांझी रसोई में 20 से 25 कार्यकर्ताओं तथा 15 सेवादारों के सहयोग से रुचिकर एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन तैयार किया जाता है। सांझी रसोई में सप्ताह में प्रतिदिन अलग-अलग मीनू के अनुसार भोजन तैयार किया जाता है।
जन्मदिन शादी की सालगिरह पर लोग करते हैं सहयोग
उन्होंने बताया कि भोजन तैयार करने में साफ सफाई एवं स्वच्छता के साथ-साथ कोविड-19 महामारी से बचाव के प्रोटोकॉल मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग तथा सैनिटाइजेशन का भी ध्यान रखा जाता है। सेवादार ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया कि सांझी रसोई में लोग जन्मदिन शादी की सालगिरह एवं अन्य खुशियों के मौके पर अपना सहयोग प्रदान करते हैं, जिससे सांझी रसोई में भोजन व्यवस्था कार्य में सहयोग प्राप्त होता है।
कलेक्टर ने दी समझाइश
अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने समझाइश दी की सांझी रसोई में सहयोग के लिए समाजसेवियों के साथ-साथ मिलर्स व शासकीय अधिकारी, गैस एजेंसी डीलर्स, व्यापारी एवं सब्जी संघ के प्रतिनिधियों को भी जोड़े, जिससे अधिक से अधिक लोग मानवता के इस पुनीत कार्य से जुड़ सकें। कलेक्टर ने कहा कि रोटी बनाने की मशीन आज की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ले इससे भोजन बनाने में आसानी होगी।
मानवता के कार्य में जिला प्रशासन आपके साथ
अवलोकन के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सांझी रसोई में भोजन व्यवस्था कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि मानवता के इस पुनीत कार्य में जिला प्रशासन आपके साथ है। सांझी रसोई की वर्तमान व्यवस्था को और सुदृढ़ एवं जन कल्याणकारी बनाए जिससे हर जरुरतमंद को भर पेट भोजन मुहैया हो सके।
इनकी रही उपस्थिति
अवलोकन के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टांडेकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ० एम.एस. सागर सहित सांझी रसोई के सेवादार श्री रमित सिंह, श्री तरुण सिंह, श्री विष्णु मिश्रा सहित अन्य सेवादार उपस्थित थे।
0 Comments