Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

पूरे जिले में टीकाकरण को जन अभियान के रूप में चलाया जाए

 करोना टीकाकरण को जन अभियान बनाकर विश्वव्यापी महामारी को समाप्त करें.  :  कैलाश तिवारी



शहडोल,। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश तिवारी ने कहा है कि करो ना उन्मूलन के लिए इसको जन अभियान बनाकर पूरे जिले में व्यापक अभियान चलाया जाए जिसमें ज्यादा से ज्यादा जनभागीदारी को लेकर अभियान की सफलता को सुनिश्चित किया जाए। देखा जा रहा है कि विश्वव्यापी महामारी को लेकर आम जनता को जितनी सतर्कता बरतनी चाहिए उतनी नहीं बरत रही है। यह विश्वव्यापी महामारी 100 वर्षों बाद देखने को मिल रही है। जिससे अप्रैल 21 जैसी स्थिति भविष्य में भी कभी भी बन सकती है। ऐसे में जन-जन को अपने दायित्व को समझते हुए करो ना टीकाकरण खुद भी लगवाना चाहिए तथा परिवार सहित पूरे समाज को लगाने के लिए उत्प्रेरित किया जाना चाहिए। करो ना महामारी  स्वास्थ्य के  संबंधित  तो है ही साथ ही साथ  इस महामारी ने पूरे सामाजिक आर्थिक ढांचे को तहस-नहस कर दिया है ।ऐसे में जब इसके परिणाम भयावह हैं तब देश हित में टीकाकरण को सफल बनाना ही एकमात्र उपाय है ।ऐसे कठिन समय में किसी भी प्रकार की अफवाह देश हित में नहीं हैl

Post a Comment

0 Comments