*शहडोल ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के वैक्सीनेशन सत्र का समापन आज 29 मई को शाम 5:00 बजे होगा
शहडोल। पूरे देश में फैली करोना महामारी के खिलाफ जंग में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए शहडोल ऑटोमोबाइल्स डीलर एसोसिएशन ने व्यक्तियों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के लिए शहडोल जिला कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में टीकाकरण सत्र का आयोजन किया। जिसमें कल दिनांक 27 मई को 94 व्यक्तियों का तथा आज दिनांक 28 मई को 135 से ज्यादा व्यक्तियों का टीकाकरण सत्र महिंद्रा शो रूम में किया गया। शहडोल ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के महामंत्री मनोज गुप्ता ने बताया कि टीकाकरण सत्र का समापन आज 29 मई को सायं 5:00 बजे किया जाएगा। टीकाकरण सत्र के आयोजन में शहडोल ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष शशांक सिंह, महामंत्री मनोज गुप्ता, राजकुमार खरया ,राजेश गुप्ता ,मनीष तिवारी, नंदकिशोर केडिया ,दिनेश गुप्ता, विभोर अग्रवाल ,पूरन सोनी, विवेक सोनी, गौरव सबलोक, लुकमान अली, संदीप गौतम, उत्सव खरया, विकास खरया ,शांतनु गुप्ता, श्याम गुप्ता आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
0 Comments