Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

संक्रमण दर में कमी आई परंतु अभी और प्रयास करने की जरूरत

 टीकाकरण को जन आंदोलन बनाएं- मुख्यमंत्री


शहडोल 29 मई l मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा है कि, कोरोना के रोकथाम के लिए कोरोना टीकाकरण को जन आंदोलन बनाएं। उन्होने कहा है कि, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दर में कमी आई है किन्तु अभी और प्रयास करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान आज वीडियों काॅन्फें्रसिंग के माध्यम से अधिकारियो को सम्बोंधित कर रहे थें। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि, जिला मुख्यालय से लेकर नगरीय क्षेत्र एवं गांव के वार्डाें तक शासकीय अमले ने अथ्क प्रयास किया उसी का परिणाम है कि, प्रदेश में कोविड संक्रमण में निरतंर कमी आई है, इसके लिए जिला प्रभारी मंत्री, कमिश्नर, ए.डी.जी., जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, आपदा प्रबंधन ग्रुप के सदस्य सभी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि, सावधानी व सतर्कता सत्त जारी रखें, किल कोरोना अभियान निरंतर चलाया जाए तथा संभावित तीसरी लहर हेतु कड़ी सतर्कता एवं सावधानी बरतें, चरणबद्व रूप से संक्रमण समाप्त करने की पहल करे, टीकाकरण को जन आंदोलन के रूप में बनाएं, जन जागरूकता और प्रचार-प्रसार सत्त जारी रहें, कोविड गाइड लाइन के अनुरूप व्यवहार सभी करे ऐसा प्रयास हो, सभी लोगों को अनुशासित रख कर स्वयं सक्रिय व सार्थक मानसिकता के साथ काम करें तथा यह ध्यान दें कि, टीका का एक भी डोज किसी भी हालत में बेकार न होने पाए, लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। 

   इस मौके पर शहडोल संभागायुक्त श्री राजीव शर्मा, एडीजी श्री जी. जनार्दन, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एम.एस. सागर, सिविल सर्जन डाॅ. जीएस परिहार विशेष रूप से उपस्थित थें।

Post a Comment

0 Comments