शहडोल संभाग में मिल्क रूटों को सक्रिय करें- कमिश्नर
शहडोल संभाग में दुग्ध उत्पादन की गतिविधियों को बढ़ावा दें-
शहडोल 28 मईl-कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग के नगरीय क्षेत्रों और मंडियों में सांची दुग्ध पार्लर स्थापित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दुग्ध संघ के अधिकारियों को दिए हैं। कमिश्नर ने कहा है कि संभाग के ऐसे नगरीय क्षेत्र एवं मंडियां जहां दूध विक्रय की अच्छी संभावनाएं हो ऐसे नगरीय क्षेत्रों एवं मंडियों में सांची दुग्ध पार्लर स्थापित करने के लिए कार्यवाही की जाए। कमिश्नर ने कहा है कि शहडोल संभाग में दुग्ध उत्पादन की विपुल संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए शहडोल संभाग के पुराने मिल्क रूटों को पुनः सक्रिय किया जाए।
दूध उत्पादन की विपुल संभावनाएं
कमिश्नर शहडोल संभाग ने कहा है कि शहडोल संभाग में दुग्ध उत्पादन की विपुल संभावनाएं हैं जिन्हें दृष्टिगत रखते हुए किसानों को दुग्ध उत्पादन की गतिविधियां बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। कमिश्नर शहडोल संभाग ने उक्त निर्देश गुरुवार को पशु चिकित्सा विभाग एवं दुग्ध महासंघ के कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिए।
गांव में जाकर दुख पलकों से स्वयं चर्चा करेंगे
बैठक में कमिश्नर ने राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि शहडोल संभाग के जिन गांव में राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान योजना के तहत पशुधन का गर्भाधान किया गया है, उनकी सूची मुहैया कराया जाए। कमिश्नर ने कहा कि वह किसी भी गांव में जाकर पशुपालकों से स्वयं चर्चा करेंगे तथा कार्य वास्तविक में हुआ है अथवा नहीं इसके संबंध में जानकारी लेंगे।
योजनाओं का वास्तविक लाभ पशुपालकों को मिले
बैठक में कमिश्नर ने नस्ल सुधार योजना, पशु उपचार, योजना टीकाकरण योजना, तथा किसान क्रेडिट कार्ड योजना की जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि पशु चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पशुपालकों को वास्तविक में मिलना चाहिए। बैठक में उपायुक्त राजस्व श्री वी०के० पांडेय, संयुक्त संचालक कृषि श्री जे०एस० पेंद्राम, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ० वी.एस. चौहान, दुग्ध महासंघ के अधिकारी श्री आर०के० सोनी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments