Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

सब्जी व्यापारियों का टीकाकरण करा कर कीर्तिमान स्थापित किया

जिला सब्जी व्यापारी विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे का प्रयास सराहनीय 


शहडोल । शहडोल जिले में कोरोना संक्रमण के गिरते ग्राफ को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहडोल की आवाम को राहत देने के उद्देश्य से कोरोना कर्फ्यू में ढील देने का निश्चय किया । शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन ने सभी व्यापारी संघों की विधिवत बैठक आयोजित कर उन्हें यह दिशा निर्देश दिए कि वह व्यापारियों के बीच जाकर उन्हें प्रेरित करें और वैक्सीन के डोज अवश्य लगवाएं ताकि भविष्य में संक्रमण की गति को रोका जा सके । इस बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों ने कलेक्टर के इस आग्रह का न सिर्फ स्वागत किया बल्कि पिछले 3 दिनों से लगातार शिविर लगाकर आदेशों का परिपालन किया और भारी तादाद में व्यापारियों को वैक्सीनेशन के टीके लगवाए।

 सूत्रों के अनुसार ऑटोमोबाइल्स किराना व्यापारी सब्जी व्यापारी एवं टू व्हीलर के अलावा अन्य सभी व्यापारियों ने करो ना सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए तीन-चार स्थानों पर सेंटर बनाकर व्यापारियों को वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जिला सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्रीयुत श्रीनिवास पांडे  (कक्कू) ने सभी सब्जी विक्रेताओं को गंज स्थित सेंटर में वैक्सीनेशन का लाभ दिला कर एक कीर्तिमान स्थापित किया इस सेंटर में व्यापारियों को लाने उन्हें जागृत करने के काम में सर्व श्री संजय असवानी, महेश असवानी, बब्बू, फिरोज भाई ,नदीम भाई ,कलीम भाई ,शेरू भाई, चाचू भाई अम्मू सेठ gudda आर्यन, सहित अन्य सभी लोगों ने पिछले 3 दिन से लगातार इस पुनीत कार्य में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया ।

     शिविर के शुभारंभ से लेकर के आखिरी तक जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष भाई लक्ष्मण गुप्ता और उनके साथियों ने पूरा मार्गदर्शन प्रदान किया जिला सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्रीयुत श्रीनिवास पांडे (कक्कू )ने जिला कलेक्टर का भी आभार प्रकट किया जिन्होंने ऐसे कार्य के लिए प्रेरित किया जिससे एक बड़े समुदाय का जीवन सुरक्षित रह सके साथ ही पुलिस प्रशासन का जो सहयोग प्राप्त हुआ उसके प्रति भी श्री पांडे ने हृदय से आभार व्यक्त किया है ।

Post a Comment

0 Comments