Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

ऑटोमोबाइल्स व्यापारियों ने टीकाकरण में लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

 *ऑटोमोबाइल के तीन दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर से 450 लाभान्वित हुए*

        =


      शहडोल।शहडोल ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में महिंद्रा शोरूम (भागवती मोटोराइजर) जमुई में आयोजित तीन दिवसीय वैक्सीनेशन फेस्ट का शनिवार समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जैतपुर विधायक एवं भाजपा की प्रदेश मंत्री श्रीमती मनीषा सिंह थी,जबकि भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह एवं शास. मेडिकल कॉलेज शहडोल के डीन  डॉ. मिलिंद शिरालकर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. जी.एस.परिहार,भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, पार्षद संतोष लोहानी एवं शीतल पोद्दार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।

एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं भागवती मोटोराइजर के संचालक शशांक सिंह ने सभी का स्वागत किया तत्पश्चात एसोसिएशन के महामंत्री एवं मनोज टीवीएस के संचालक मनोज गुप्ता ने तीन दिवसीय वेक्सीनेशन फेस्ट के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने ने बताया कि वैक्सिनेशन के अंतिम दिन 216 लोगो ने वैक्सीन लिया जबकि एवं तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में कुल 450 लोगो ने वैक्सिनेशन कराकर कोविड-19 से सुरक्षा का संकल्प लिया।

     अतिथियों ने अपने-अपने उदबोधन में कार्यक्रम की सराहना  करते हुए एसोसिएशन को बधाई दी। इसी कड़ी में कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने में मेडिकल स्टॉफ के उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें अतिथियों के करकमलों से उपहार,स्मृति चिह्न एवं धन्यवाद पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही एसोसिएशन के पदाधिकारीयों के द्वारा समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं धन्यवाद पत्र भेंट किये गए। कार्यक्रम के अंत में एसोसिएशन के संरक्षक राजेश गुप्ता ने सफल आयोजन हेतु सभी का आभार प्रकट किया ।

समापन समारोह में एसोसिएशन  पदाधिकारियों सर्वश्री नंदकिशोर खेड़िया,विभोर अग्रवाल,संदीप गौतम,उत्सव खरया,पूरन सोनी, गौरव सबलोक के अलावा महिंद्रा शोरूम का स्टॉफ उपस्थित रहा।समारोह का संचालन भागवती मोटोराइजर के सीईओ मनीष तिवारी ने किया।

Post a Comment

0 Comments