शहडोल l- अपर मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के दिए गए निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना महामारी पर प्रभावी ढंग से नियंत्रण करने हेतु नवीन कार्य योजना के तहत उच्च जोखिम जोखिम समूहों को सूचीबद्ध कर प्राथमिकता के आधार पर कोविड किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि 100% ऑन साइड से रजिस्ट्रेशन आधारित सत्र आयोजित कर उच्च जोखिम समूह (उचित मूल्य दुकानों के विक्रेता, सिलेंडर सप्लाई करने वाले, पेट्रोल पंप स्टाफ, घर में काम करने वाली महिलाएं, किराना दुकान व्यापारी, सब्जी एवं गल्ला मंडी के विक्रेता, हाथ ठेला वाले, दूध वाले, वाहन चालक, साइट मजदूर, मॉल, होटल, रेस्टोरेंट में कार्यरत स्टाफ, शिक्षक, केमिस्ट, बैंकर्स सुरक्षा गार्ड, हेयर सैलून वर्कर इत्यादि) का कोविड-19 टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित करें।
0 Comments