पार्षदों से बातचीत कर सिविल सर्जन डॉ परिहार ने सरदार पटेल स्कूल में वैक्सीनेशन सेंटर बनाने का निर्णय लिया
शहडोल l जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन Dr g s parihar ने आज शाम नगर भ्रमण के दौरान जहां एक और होम आइसोलेटेड मरीजों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए दवाइयों का वितरण किया वहीं दूसरी ओर नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष kuldeep Nigam के साथ ही वार्ड क्रमांक 27 28 31 32 एवं वार्ड क्रमांक 35 के पार्षदों शक्ति लक्षकार प्रीतम सोनी एवं अजय शैलबाला सोनी से बातचीत करके इस बात पर सहमति बनाई कि 18 वर्ष की उम्र से अधिक के नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिए सरदार पटेल स्कूल में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जाए l
इससे पहले सिविल सर्जन डॉ परिहार रेलवे फाटक चौक मैं होटल शिवम के सामने वरिष्ठ पत्रकार दिनेश अग्रवाल से मुलाकात की एवं उनसे नगर के विभिन्न वार्डों में होम आइसोलेटेड मरीजों के संबंध में बातचीत करते हुए मीडिया से अपेक्षा व्यक्त की के कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क लगाने सोशल डिस्टेंसिंग एवं हर घंटे साबुन से हाथ धोने के अलावा कोविड- के अन्य नियमों का कड़ाई से पालन करने हेतु आम जनता को जागरूक करते रहें l
सिविल सर्जन डॉ परिहार ने वरिष्ठ पत्रकार अजय जायसवाल से भी भेंट की और बताया कि किस तरह से जिले के संवेदनशील कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह जी के नेतृत्व में रात दिन एक कर के पूरा जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण को रोकने एवं नियंत्रित करने का हर संभव प्रयास कर रहा है और अब यह दिखने भी लगा है कि तेजी से संक्रमण में कमी आ रही है और मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट रहे हैं l
0 Comments