*देश के व्यापारियों की सर्वोच्च संस्था कैट का अभिनव प्रयास*
*कोरोना के खिलाफ जंग में मील का पत्थर साबित होगा कैट का प्रयास*
*शहडोल वैक्सीन केंद्र में सोमवार 31 मई सायं 5:00 बजे तक होगा टीकाकरण*
*शहडोल।* जिला कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में देश के व्यापारियों की सर्वोच्च संस्था कानफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता के विशेष प्रयासों से कोविड-19 के बचाव के लिए लगने वाले वैक्सीन हेतु व्यापारियों उनके कर्मचारियों व परिजनों के लिए कैट के प्रदेश सचिव श्री प्रकाश जगवानी, शहडोल जिला अध्यक्ष श्री प्रेम जगवानी के नेतृत्व में शहडोल नगर ,बुढार ,धनपुरी, जयसिंहनगर व व्योहारी में टीकाकरण केंद्रों का निर्माण कर सत्र का आयोजन किया गया।
कोविड-19 महामारी से लोगों को बचाने कैट द्वारा आयोजित इन टीकाकरण केंद्रों में शहडोल नगर में अभी तक 1183 व्यक्तियों सहित अभी तक लगभग 2450 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है ।शहडोल नगर का टीकाकरण का सत्र नगर अध्यक्ष निलेश मोर के नेतृत्व में सोमवार दिनांक 31 मई की सायं 5:00 बजे तक चलेगा। कैट के इन वैक्सीन सेंटरों में व्यापारियों का भरपूर उत्साह दिखा और समर्थन मिला।
कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, प्रदेश सचिव प्रकाश जगवानी, संभागीय अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, महामंत्री युग डालमिया, संभागीय मीडिया प्रभारी कमलजीत सिंह ,जिलाध्यक्ष प्रेम जगवानी, कार्यकारी जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता, जिला संयोजक जसवीर सिंह,महामंत्री विपिन गुप्ता,उपाध्यक्ष किशन* सनपाल,देवेंद्र थारवानी,विजय जसवानी,जिला प्रभारी राजेशगुप्ता,नगर अध्यक्ष नीलेश मोर, महामंत्री दिलीप लाहोरानी आदि कैट के समस्त जिला-नगर पदाधिकारियों एवं व्यापारी बंधुओं से अनुरोध किया है कि 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोग स्वयं परिवारजन व अपने कर्मचारियों को आवश्यक रूप से कोविड का टीका लगवाएं तथा अपनो को इस महामारी से बचाए।
टीकाकरण सत्र कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजेश गुप्ता, मुरली रोहरा, योगेश गुप्ता, महेंद्र मोटवानी, हिमांशु गुप्ता ,दीपक लालवानी, कार्तिक समतानी ,शिवांशु गुप्ता, रोहित माधवानी ,नारायणदास जेठानी, रूपांश गुप्ता ,अरुण पटेल, दीपक त्रिपाठी ,अमित जैन ,शैलेष तामृकार,मुकेश,राकेश,सुरेश व जितेंद्र जेठानी ने अपना विशेष योगदान दिया।
0 Comments