Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य शुरू

 कलेक्टर ने जिला अस्पताल में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट स्थल का किया अवलोकन


शहडोल 1 मई  l कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह ने आज जिला मुख्यालय के भ्रमण के दौरान जिला अस्पताल  बन रहे  बीपीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थल का अवलोकन किया।कलेक्टर को सिविल सर्जन ने अवगत कराया कि एमपीईबी से 25 केवी का कनेक्शन की कार्यवाही पूर्ण हो गई है एवं सीट का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा प्लेटफार्म का निर्माण कार्य चल रहा है। कलेक्टर ने निर्माण कार्य समय सीमा में गुणवत्ता युक्त करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि  समय सीमा में ऑक्सीजन प्लांट पूर्ण कराएं ताकि कोविड-19 महामारी काल में जरूरतमंदों को ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। निरीक्षण के समय कलेक्टर ने जो जो श्रमिक कार्य पर लगे थे उन्हें मास्क भी वितरित कराया।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर जी एस परिहार जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टंडेकर कर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments