Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर जिला प्रशासन व्यवहारी क्षेत्र को बनाएं करो ना मुक्त

 



  सांसद रीठी पाठक ने अनु विभागीय क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक को किया संबोधित


*अनुभाग स्तरीय रेडक्रॉस सोसाइटी का गठन कर उसे करे क्रियान्वित- सांसद श्रीमती रीति पाठक*


           

*अशीष गुप्ता की रिपोर्ट*

*शहडोल/ब्यौहारी:-* 27 मई l जनपद पंचायत ब्यौहारी के सभागार में आज सांसद सीधी संसदीय क्षेत्र श्रीमती रीति पाठक की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण के रोकथाम, उपचार तथा टीकाकरण कार्य में प्रगति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अनुभाग स्तरीय ब्यौहारी की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप बैठक संपन्न हुई। बैठक में सांसद ने कहा कि जिला प्रशासन, विधायक एवं जनप्रतिनिधि समन्वय स्थापित कर ब्यौहारी क्षेत्र को कोरोनामुक्त बनाने हेतु एक सशक्त कार्य योजना बनाएं उसके लिए ग्राम स्तरीय क्राइसिस समिति के सदस्यों, स्वयंसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों एवं जन अभियान परिषद के प्रस्फुटन समिति के सदस्यों का सहयोग लें। 

कलेक्टर ने दी जानकारी

बैठक में सांसद ने कहा कि हम सब मिलकर एक सशक्त कार्य योजना के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। जो ग्राम एवं वार्ड अधिक कोरोना संक्रमित हैं वहां मिशन की तरह कार्य करना होगा। शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी सभी खुद टीका लगवाएं तथा अपने परिवार को भी टीका लगाकर कोरोना संक्रमण मुक्त कराएं। सांसद ने बैठक में अनुभाग ब्यौहारी में कोविड-19 की रोकथाम हेतु तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में कलेक्टर डॉ० सतेन्द्र सिंह ने कोरोना संक्रमण रोकथाम एवं वैक्सीनेशन कार्य हेतु किए गए प्रयासों की जानकारी प्रदान की। कलेक्टर ने जिले एवं अनुभाग ब्यौहारी में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए बनाए गए कोविड केयर सेंटर एवं प्रस्तावित निर्माण हेतु कोविड वार्डों तथा जिले में उपलब्ध संसाधन एंबुलेंस, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आदि की जानकारी भी सांसद को दी। 

40 बेड के कोविड- केयर सेंटर बनाए गए

 बैठक में सांसद को खंड चिकित्सा अधिकारी ने सांसद को अवगत कराया कि ब्यौहारी में 40 बेड के कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा सिलेंडर एवं एंबुलेंस की पर्याप्त उपलब्धता है, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवलौंद एवं निपानिया में भी कोविड-19 मरीजों के लिए कोविड बेड़ गए हैं।

ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराएं

बैठक में सांसद श्रीमती रीति पाठक ने अनुभाग स्तरीय रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना कर उसके क्रियान्वयन सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए जन सहयोग भी लें। सांसद ने अनुभाग ब्यौहारी में कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी लेते हुए कहा कि ब्यौहारी शहर के वार्डों तथा उन गांवों में जहां संक्रमण अधिक है, वहां माईकिंग, पंपलेट आदि द्वारा प्रचार-प्रसार कराया जाए। साथ ही उन क्षेत्रों में विधायक, पार्षद, पूर्व पार्षद, नगर पालिका अध्यक्ष, मंडल संयोजक एवं समाजसेवी कोरोना वॉलिंटियर बनकर लोगों को समझाएं और अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाएं।

पोस्ट केयर की आवश्यकता

बैठक में सांसद ने किल कोरोना-3 अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी से जो व्यक्ति ठीक हो गए हैं, उनके पोस्ट केयर की आवश्यकता है और उनका लगातार देखभाल किया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी से जिन व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, उन्हें तत्काल मृत्यु प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित करें। साथ ही उसमें स्पष्ट उल्लेख करें कि व्यक्ति की मृत्यु कोरोना महामारी संक्रमण के कारण हुई है, जिससे उस परिवार के वारिस को ब्यौहारी मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

जिस गांव में 5 से अधिक मरीज है

 उन्हें 1 जून से अनलॉक न करें

बैठक में सांसद ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर ब्यौहारी अनुभाग क्षेत्र में कोरोना संक्रमण रोकथाम तथा वैक्सीनेशन कार्य में बढ़ावा देने के लिए सशक्त कार्य योजना बनाकर उसे संचालित करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में सांसद ने कहा कि जिन गांवों एवं वार्डों में 5 से अधिक कोरोना केस 31 मई 2021 तक रहते हैं, वहां 1 जून से होने वाले अनलॉक में उन्हें ना खोला जाए। इसी प्रकार सांसद ने कहा कि बॉर्डर के क्षेत्रों में भी इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

बैठक में विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, विभागीय अधिकारी राजस्व ब्योहारी सुश्री प्रियांशी भंवर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री भविष्य कुमार भास्कर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एम.एस. सागर, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ० डी.के. पाराशर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्रीमती प्रेरणा सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री आनंद श्रीवास्तव, मंडल संयोजक एवं अनुभाग स्त्री क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments