नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिल कटारे ने शोक संवेदना प्रकट की
शहडोल l नगर पालिका परिषद शहडोल के पूर्व मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री विद्या शंकर चतुर्वेदी जी एवं उनकी पत्नी श्रीमती रिचा चतुर्वेदी जी का कोरोना से जबलपुर में दुखद निधन हो गया, श्री चतुर्वेदी वर्तमान में सतना में पीओ डूडा के पद पर पदस्थ थे अंत समय में उनको अपनी पत्नी के निधन का पता भी नहीं चल सका उनके दो पुत्र 21 और 23 वर्ष के अनहोनी से पूर्णतया आहत हो चुके हैं,
नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने बताया कि बहुत ही सहज और गंभीर व्यक्तित्व के धनी साथ ही अपनी कार्यशैली से सभी को प्रभावित करने वाले सीएमओ चतुर्वेदी और उनकी धर्मपत्नी का असमय इस संसार से जाना बहुत ही दुखद है l
श्रीमती कटारे ने परम पिता परमेश्वर से विनम्र प्रार्थना की है कि उनके बच्चों को इस आघात को सहने की शक्ति प्रदान करें, साथ ही मृत दंपति को अपने श्री चरणों में स्थान दे, विनम्र श्रद्धांजलि l
0 Comments