कोविड-19 संक्रमण रोकने जनप्रतिनिधि, समाजिक संगठन व धर्म गुरूओं का लें सहयोग- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों, समाजिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों को किया सम्बोंधित
शहडोल 31 मई l- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा है कि, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरोना टीकाकरण को प्रभावी बनाने जनप्रतिनिधि, समाजिक संगठन तथा अधिकारी मिल कर सहयोग करें और लोगों को टीकाकरण हेतु जागरूक करें। उन्होंने कहा है कि, कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता बढाएं तथा आम लोगांे को वैक्सीनेशन के प्रति मानसिक रूप से तैयार करने का कार्य करें। उन्होंने कहा है कि, कोरोना संक्रमण को दूर करने के लिए सभी मिलकर प्रयास करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक गतिविधियां भी चलती रहें और कोविड गाइड लाइन का कड़ाई भी पालन सुनिश्चित हो। मुख्यमंत्री ने कहा है कि, सभी सांसद, विधायक और निर्वाचित जनप्रतिनिधि निःषुल्क राशन वितरण की व्यवस्था की भी निगरानी करें, सभी जनप्रतिनिधि और प्रशासन मिलकर कार्य करें तथा हर तीन दिन में स्थितियों का आकलन कर रिव्यू भी करते रहें । उन्होंने कहा कि, किल कोरोना अभियान जारी रहेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं समाजिक संगठन तथा क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों को सम्बांेधित कर रहें थें।
इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने सुझावं दिया कि, कोविड-19 से संक्रमित माता-पिता की मृत्यु के पश्चात निराश्रित बच्चों को दी जाने वाली पेंशन योजना का नाम बदलकर वात्सल्य-21 अथवा ममतामई-21 योजना नाम रखा जाए। जिला अध्यक्ष भाजपा श्री कमलप्रताप सिंह ने सुझाव दिया कि, वैक्सीनेशन संबंधी जन जागृति लाने विषयक वीडियों तैयार कराकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कराने की व्यवस्था की जाएं।
इस मौके पर शहडोल संभागायुक्त श्री राजीव शर्मा, एडीजी श्री जी. जनार्दन, विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, डीन मेडिकल काॅलेज डाॅ. मिलिंद शिलारकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री शेर सिंह मीणा, जैतपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एम.एस. सागर, सिविल सर्जन डाॅ. जीएस परिहार, समाजसेवी एवं भाजपा अध्यक्ष श्री कमलप्रताप सिंह, श्री शानउल्ला खान, श्री पद्म खेमखा, श्री मनोज गुप्ता, श्री राजेश गुप्ता, श्री लक्ष्मण गुप्ता, श्री प्रदीप सिंह, श्री चन्द्रेश द्विवेदी विशेष रूप से उपस्थित थें।
0 Comments