970 व्यापारियों ने कराया टीकाकरण जिला व्यापारी संघ ने किया आभार व्यक्त
शहडोल l जिला व्यापारी संघ शहडोल द्वारा कृषि उपज मंडी में दिनांक 29 मई से दिनांक 31 मई तक चलाए गए तीन दिवसीय टीकाकरण केंद्र का आज समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में जयसिंहनगर विधायक श्री जय सिंह मरावी, सिविल सर्जन श्री डा.जी.एस.परिहार, नगरपालिकाअध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रथम दिन 310 लोगों का दूसरे दिन 250 लोगों का और तीसरे दिन 410 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ जिनके व्यापारियों के साथ साथ कई अन्य लोगों ने टीका लगवाया। कुल मिलाकर 970 लोगों का जिला प्रशाशन वा चिकित्सक टीम के सहयोग वा मार्गदर्शन से टीकाकरण का कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ।
जिला व्यापारी संघ द्वारा इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम जिन्होंने 3 दिन तक अपना सहयोग दिया उनका उपहार के साथ सम्मान किया गया। इस पूरे अभियान को पूर्ण करने में शशांक गुप्ता शैंकी, मुकेश जेठानी मुक्कु का योगदान सराहनीय रहा साथ साथ जिला व्यापारी संघ के समस्त व्यापारी बन्धुओं का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष योगदान भी रहा।
आज समापन के कार्यक्रम में जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण गुप्ता, संरक्षक सदस्य श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता,श्री कुलदीप निगम, श्री राजेश गुप्ता, महामंत्री प्रकाश ओचानी, कोषाध्यक्ष ऋतुराज गुप्ता, मीडिया प्रभारी प्रदीप गुप्ता, जसवीर सिंह, गुलवीर सिंह, मनोज सराफ , गोपाल सराफ, अनिल रोहरा, सैलेश ताम्रकार, ज्ञानेश जैन, सतेन्द्र गुप्ता (लाला भईया), देवेंद्र थारवानी, नारायण गुप्ता, संजय जेठानी, संजय जैन, किशन सनपाल, श्री निवास पाण्डेय ( कक्कु भईया), लखन बुचवानी, राजू जैन, fप्रकाश गुप्ता (कार्यालय मंत्री), अमित गुप्ता(बँटी), अमित मोटवानी, फूलचंद कुशवाहा, गुड्डा कुशवाहा, राजेंद्र गुप्ता सुहागपुर, शुरेश जेठानी, अरविंद गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, नरेश जैन एवं अन्य व्यापारी गण उपस्थित रहे सभी व्यापारी भाइयों का सहयोग के लिए जिला व्यापारिक संघ शहडोल धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता है एवं सभी नगरवासियों से विनम्र अपील करता है की जिन्होंने अभी तक टीका नही लगवाया है वो अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र में जा के टीका जरुर लगवाये।
*“स्वयं सुरक्षित रहे एवं नगर को सुरक्षित रखे”*
0 Comments