*शासकीय हाई स्कूल धरी नं.2 के बाद शासकीय हाई स्कूल चचाई में भी 100% हुआ वेक्सिनेशन*
*प्रधान ग्राम पंचायत चचाई श्रीमति सरला सिंह बैस एवं बाणसागर भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह बैस के प्रयास से आज शासकीय हाई स्कूल चचाई में हुआ 100% वेक्सिनेशन*
*अशीष गुप्ता की रिपोर्ट*
*शहडोल/बाणसागर:-* आज दिनांक 29 मई 2021 को एक बार पुनः शासकीय हाई स्कूल धरी नं.2 के बाद शासकीय हाई स्कूल चचाई मे 18 + का टीकाकरण मे युवाओ ने दिखाया उत्साह 100 लोगो के वेक्सीन लगने के लक्ष्य मे 106 युवा युवतियो ने लगवाया टीका प्रधान ग्राम पंचायत चचाई श्रीमति सरला सिंह बैस एवं बाणसागर भाजपा मंडल अध्यक्ष के बीरेंद्र सिंह बैस सिह से शासकीय हाई स्कूल चचाई सेन्टर बनाने के लिए चचाई कोरोना वाॅलिंटियर सुरेंद्र सिंह बैस ने पहल की और भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह बैस ने कोशिश कर कोरोना टीकाकरण के लिए शासकीय हाई स्कूल चचाई को 18+ का सेन्टर बनवाया गया एक दिन मे शासकीय हाई स्कूल चचाई के युवाओ ने एक दूसरे के माध्यम से टीकाकरण के लिए प्रेरित किया इस तरह 100 के लक्ष्य को पार करते हुए 106 युवाओ ने रजिस्ट्रेशन कराया युवतियां भी पीछे नही रही
इस तरह एक उत्सव की तरह टीकाकरण में युवाओ ने हिस्सा लिया, ओर आज के शासकीय हाई स्कूल चचाई टिकाकरण को 100% सफल बनाया, , टीकाकरण के लिए प्रेरित करने एव रजिस्ट्रेशन मे इन युवाओ ने सहयोग किया विवेक गुप्ता, अमित तिवारी, सुरेन्द्र सिंह बैस, अनूप सोधिया माला सिंह,राजभान गुप्ता, दीप्ति पांडे, प्रधान ग्राम पंचायत चचाई श्रीमति सरला सिंह बैस एवं बाणसागर भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह बैस, सहित ग्राम के अन्य युवाओं ने ग्राम के नोजवानो को प्रेरित किया और सभी के प्रयास से टीकाकरण शत प्रतिशत सफल रहा, प्रधान ग्राम पंचायत चचाई श्रीमति सरला सिंह बैस एवं बाणसागर भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह बैस ने ग्राम के सभी युवाओं से अपील की , की इसी तरह सभी को प्रेरित कर सभी का वेक्सीन लगवाए, , ग्रामीणों ने प्रधान ग्राम पंचायत चचाई श्रीमति सरला सिंह बैस एवं बाणसागर भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह बैस, का आभार व्यक्त किया शासकीय हाई स्कूल चचाई 18+ वेक्सिनेशन सेंटर बनवाने के लिए।
0 Comments