Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

पत्रकारों को कोरोना योद्धा का दर्जा प्रदान किया जाए

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लिखा पत्र 


शहडोल । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ जी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखते हुए उनका ध्यान आकर्षित किया कि इस विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 से लड़ने में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में  पहचाने जाने वाले पत्रकार साथियों का अतुलनीय योगदान है , उनके द्वारा अपने जीवन को दांव पर लगाकर जो सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा रहा है वह अद्भुत है और प्रशंसनीय है । उन्होने कहा कि आज ऐसे दोराहे पर जिंदगी खड़ी है कि किसी के साथ कुछ भी हो सकता है । इस संक्रमण काल में हम कलमकारों  के योगदान को भुला नहीं सकते ।

           पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने अपने पत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से मांग की है कि कोरोना के विरुद्ध  लड़ाई मे राजस्व शिक्षा स्वास्थ्य नगरीय निकाय एवं अन्य विभागों के खासकर पुलिस के साथ ही निरंतर संघर्ष कर रहे हैं उन्हें भी सुरक्षा कवच प्रदान किया जाना चाहिए साथ ही इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के क्षेत्र में लगे  पत्रकारों को अति शीघ्र कोरोना योद्धा का दर्जा प्रदान करें और किसी भी पत्रकार के जीवन की अगर क्षति होती है  तो उसके परिवार को 50 लाख रुपए की राहत राशि तत्काल प्रदान की जाए ताकि उसका परिवार परेशानियों से न

घिरे । 

विदित हो कि पिछले दिनों जिला कांग्रेस के अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को इस बात से अवगत कराया था कि वह अपने स्तर पर कोविड-19 की लड़ाई में पत्रकारों की योगदान को समझते हुए अपने स्तर पर उनके कल्याण के लिए निश्चित ही कोई सार्थक पहल करें परिणाम स्वरूप इस बात को गंभीरता से लेते हुए कमलनाथ जी ने तत्काल एक पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को लिखा एवं ट्वीट कर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहडोल को बताया की आपकी पहल सार्थक और सकारात्मक है।

Post a Comment

0 Comments