Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

श्मशान घाट निर्माण एजेंसी का भुगतान नहीं कर रही नगर पालिका


 शहडोल  lपाली रोड में आकाशवाणी के सामने शमशान भूमि पर शेड  निर्माण एवं हैंड पंप लगाने तथा बाउंड्री वॉल निर्माण का टेंडर 2500000 रुपए में 2 वर्ष पूर्व नगर पालिका परिषद शहडोल द्वारा निकाला गया था l यह टेंडर सिद्धिविनायक बिल्डर्स एवं सप्लायर ने लिया था और 6 महीने के अंदर शेड निर्माण एवं हैंडपंप लगाने का कार्य निर्माण एजेंसी द्वारा पूर्ण कर दिया गया जबकि नगर पालिका द्वारा बाउंड्री वॉल के लिए अभी तक सीमांकन नहीं किया गया है इसलिए बाउंड्री वॉल का निर्माण होना शेष है l जो कार्य पूर्ण हो चुका है उसका भुगतान 1200000 रुपए नगर पालिका को कर देना चाहिए l नगरपालिका के अकाउंटेंट द्वारा नियमों में उलझा कर ठेकेदार को अभी तक भुगतान नहीं किया गया है दूसरी तरफ श्मशान घाट का उपयोग बराबर किया जा रहा है l उक्त श्मशान घाट में मृतकों के अंतिम संस्कार किए जा रहे हैं अर्थात लाशें जलाई जा रही हैं  lनिर्माण एजेंसी के प्रोपराइटर आशीष अग्रवाल ने बताया कि एक तरफ अकाउंटेंट द्वारा भुगतान में हीला हवाली की जा रही है वही नगर पालिका के वरिष्ठ अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि तीन से चार बार पत्र लिखकर आशीष अग्रवाल द्वारा भुगतान के लिए निवेदन किया जा चुका है महामारी के इस दौर में जब हर व्यक्ति आर्थिक रूप से परेशान हैं ऐसी स्थिति में नगर पालिका द्वार निर्माण एजेंसी का भुगतान रोकना कतई उचित नहीं है l



Post a Comment

0 Comments