Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

इंदिरा रसोई के माध्यम से 50 दिनों तक भोजन सेवा करने के बाद आज समापन


 शहडोल।  कोरोना महामारी में चल रहे लॉक डाउन में जरूरतमंदों तक तैयार भोजन पहुंचाने समाजसेवियों द्वारा अपना सराहनीय योगदान दिया गया।

 संचालित इंदिरा रसोई टीम के माध्यम से समाजसेवी कॉन्ग्रेस आईटी सेल के पूर्व अध्यक्ष सबी खान बंटी एवं समाजसेवी आबिद खान के नेतृत्व में युवाओं द्वारा यह बीड़ा उठाया गया था कि  इस संकट की घड़ी में  सभी जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

 जिसके तहत लगातार 50 दिनों तक मेडिकल कॉलेज ,जिला अस्पताल, न्यू बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन ,सहित आसपास के गरीब बस्तियों, रिक्शा चालकों व अन्य जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने का कार्य  किया गया।

 समाजसेवी आईटी सेल के पूर्व अध्यक्ष सबी बंटी खान ने बताया है कि इस कार्य में सभी का सराहनीय सहयोग रहा ।

लोगों की मदद से हमारी टीम ने इस काम को बखूबी अंजाम दिया है।

 50 वे  दिन तक लगातार  इन्दिरा रसोई संचालित थी।

 जिसका आज विधिवत समापन हो रहा है।

 उन्होंने बताया कि इस कोरोना काल में लगातार चल रहे lock-down के कारण कई परिवारों के सामने संकट छाया रहा ।

रोजी रोटी पर भी संकट गहराता गया। पूरा बाजार बंद होने के कारण उपचार के लिए आने वाले लोगों को  की भी दिक्कतों को  देखते हुए इंदिरा रोशनी की टीम ने यह निर्णय लिया था कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा जिसके लिए हम सभी की ओर से आप सभी के आशीर्वाद से एक प्रयास किया गया।

और आगे भी इसी तरह से हम लोगों की मदद के लिए आगे आते रहेंगे। 

निशुल्क एंबुलेंस सेवा  का भी किया संचालन 


 श्री खान ने बताया कि इस दौरान निशुल्क एंबुलेंस सेवा भी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दाऊ साहब स्वर्गीय अर्जुन सिंह जी की स्मृति में चलाई गई। जिसके तहत कई लोगों की मदद हो सके।

समाजसेवी एवं आईटी सेल के पूर्व जिला अध्यक्ष सबी खान बंटी ने लगातार 50 दिनों तक संचालित टीम इंदिरा रसोई में सहयोग प्रदान करने वाले सभी लोगों के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया है, तथा आगे भी उनसे सहयोग की अपेक्षा की है इस दौरान इस पूरे कार्य में सहयोग प्रदान करने वालों में

इनका रहा योगदान 

 पुर्व आइटी सेल अध्यक्ष समाजसेवी सबी खान बंटी, शेख आबिद, सोहन गुप्ता, बिजेन्दर तिवारी बिज्जु, शाद अहमद,प्रदीप सिंह,बलमीत सिंह खनुजा, डाक्टर शिम्पी अग्रवाल,सुश्री शशि प्रभा सिंह , राजेश सोधिया, इन्दरराज सिंह, ओमप्रकाश पाडे, बाबु खान अमन पैलेस, आपना मेडिकल शहडोल,  हुशैन अली, सोनु मिहानी, दानिष अहमद, तनवीर अली सेखु,मनीष सोनी,संदीप सोनी,रिषभ वर्मा, सोहेल खान, दीपक चौधरी, सैफ खान , सागर साकेत, आशु, सातिश सिंह,  साजिद सिद्दीकी,शनि, अमन खान  एवम शहर के सभी वरिष्ठ जनो मुख्य योगदान रहा!!

Post a Comment

0 Comments