Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

Police की सेवा गरीबों के लिए वरदान

 



शहडोल 29 अप्रैल l- कोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण एवं लॉकडाउन अवधि में शहडोल पुलिस जहां एक और सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रही है, वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी के कुशल नेतृत्व में गरीबों को दो वक्त का खाना भी मुहैया करा रही है। पुलिस का यह कदम अनुकरणीय एवं सराहनीय है। 


           जिले का पुलिस महकमा 62 वर्ष से अधिक के वृद्ध दिव्यांगजन एवं बेसहारा लोगों को चिन्हित कर उन्हें भोजन उपलब्ध कराकर जहां एक और मानवता की मिसाल पेष कर रही है, वहीं दूसरी ओर गरीबों एवं बेसहारों को भोजन उपलब्ध कराकर उन्हें जीने की राह भी दिखा रही है। 

         पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी ने सभी पुलिस के अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया है कि स्वयं सुरक्षित रहे तथा दूसरों की भी सुरक्षा करें तथा आवश्यकता पड़ने पर उनका सहयोग भी करें, जिससे हर व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा एवं सहयोग की भावना बनी रहे और आप सभी उनके लिए रोल मॉडल बन सके। 

          इस पुनीत कार्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार वैश्य, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अखिलेश तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली श्री राजेश चंद्र मिश्रा, थाना प्रभारी सोहागपुर श्री योगेंद्र सिंह परिहार, सूबेदार सुश्री प्रियंका मिश्रा, एएसआई श्री रजनीश तिवारी, आरक्षक श्री मतीन खान एवं श्री अजीत यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी इस पुनीत कार्य को अंजाम दे रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments