श्रीमान कलेक्टर महोदय
जिला शहडोल मध्य प्रदेश
विषय -जिले में पदस्थ प्राथमिक सेवा केंद्रों सीएचसी पीएचसी डॉक्टरों को पदस्थापना वाले कार्यस्थल पर सेवा देने के लिए आदेश देने बाबत।
महोदय
शहडोल जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जहां पर शासकीय स्वास्थ्य सेवा सुदृढ बनाने के उद्देश्य से आपके संज्ञान में यह परिस्थिति लाना आवश्यक है। जिले के विभिन्न अंचल से कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा सूचना दी गई है साथ ही उन्होंने आपको भी पत्र लिखा है पत्र अनुसार कई सीएचसी पीएचसी में डॉक्टर पदस्थ हैं जिनका मुख्यालय पदस्थापना स्थल है वहां से वह लोग नियमित तौर पर वेतन भी उठा रहे हैं लेकिन अपनी सेवाओं में कहीं ना कहीं पर कोताही बरती जा रही है, पदस्थापना मुख्यालय पर हाजिर भी नहीं रहते हैं
अतः आपसे आशा है कि आप संज्ञान में लेकर जांच कर ऐसी परिस्थितियों में सुधार लाने की जिम्मेदारी का निर्वाह करेंगे ।जहां भी ऐसा है या पाया जाता है कार्यवाही कर आम को न्याय देने की कृपा करेंगे क्योंकि ऐसे विकट समय में पदस्थ डॉक्टरों की सेवाएं अत्यंत आवश्यक है। जिससे जिला मुख्यालय एवं मेडिकल कॉलेज को दबाव से निजात मिलेगी ।आशा है इस पर संज्ञान लेते हुए डॉक्टरों को कर्तव्य निर्वाinह के लिए प्रेरित कर, जिले के आम जनों के साथ न्याय करेंगे ।
सादर,
धन्यवाद,
आपका
आजाद बहादुर सिंह अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी शहडोल मध्य प्रदेश
0 Comments