शहडोल। शहडोल की बेटी को मिला लीलावती अवार्ड ।
शहडोल की बेटी कुमारी पलक जैन एवं उनकी टीम ने महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत लीगल अवेयरनेस थीम के आधार पर राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किया है ।
कुमारी पलक जैन शहडोल सहित पूरे मध्यप्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है जिनके इस उपलब्धि के लिए इष्ट मित्रों द्वारा बधाई प्रेषित की गई है बताया गया है कि कुमारी पलक सहित 5 सदस्यीय टीम की कड़ी मेहनत से यह उपलब्धि हासिल हुई है ।जिसमें शहडोल की बेटी का महत्वपूर्ण योगदान रहा मध्यप्रदेश एवं शहडोल की गौरव कु. पलक जैन, जो कि लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेकनोलोजी (एल.एन.सी.टी.), भोपाल में अध्ययनरत बी.टेक. (ई.सी. ब्रांच) के चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा है, की पांच सदस्यीय टीम "उड़ान" ने ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE), नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित महिला सशक्तिकरण विषय के अंतर्गत , "लीगल अवेयरनेस" थीम पर " लीलावती अवार्ड- 2020" का राष्ट्रीय पुरुस्कार जीता | यह पुरुस्कार माननीय डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' , केंद्रीय शिक्षा मंत्री,भारत सरकार के कर कमलों द्वारा 11 अप्रैल 2021 को एआईसीटीई, नईदिल्ली में प्रदान किया गया | इस अवार्ड के अंतर्गत टीम " उड़ान" को राशि 50000/- का पुरुस्कार तथा टीम के प्रत्येक सदस्य को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया | टीम " उड़ान " में कु. पलक जैन (शहडोल), कु.प्रज्ञा जैन (सागर), कु.मेघा चौबे (भोपाल) , कु. गार्गी दुबे ( भोपाल) एवं आयुष पुरवार (सतना) सदस्य रहे जो कि एल .एन.सी.टी., भोपाल कॉलेज के विद्यार्थी हैं तथा प्रोफ़ेसर मोनिका कपूर का सक्रिय मार्गदर्शन रहा | राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड के लिए मध्यप्रदेश से एल .एन.सी.टी., भोपाल को चुना गया | इस अवार्ड के लिए पूरे भारत से कुल 456 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी जिनमें से मात्र 25 प्रविष्टियों का राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु चयन किया गया। टीम उड़ान में पलक जैन, शहडोल की सक्रिय सहभागिता रही एवं शहडोल, मध्यप्रदेश के साथ एल .एन.सी.टी., भोपाल कॉलेज का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया | कु. पलक जैन रेलवे शहडोल में पदस्थ श्री विनीत कुमार जैन सीनियर सेक्शन इंजीनियर (टेलिकॉम) तथा श्रीमती अनीता जैन , उच्च माध्यमिक शिक्षक की पुत्री हैं | कु.पलक जैन को बहुत-बहुत आशीष एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं |
0 Comments