Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

टीकाकरण सेक्टर अधिकारियों की ड्यूटी लगी

 कोविड-19 की रोकथाम एवं टीकाकरण के लिए नगरीय निकायवार सेक्टर अधिकारियो की लगी डियूटी


शहडोल 26 अप्रैल l- कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट डाॅ. सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन एवं निर्देषन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री शेर सिंह मीणा द्वारा कोविड-19 की रोकथाम एवं टीकाकरण के लिए नगरीय निकायवार सेक्टर अधिकारियो की डियूटी लगाई गई है।  श्री अमित तिवारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी जिनका मोबाइल नं.7974004688 है ये नगरपालिका शहडोल के सम्पूर्ण कार्याें के प्रभारी होगे, श्री बृजेन्द्र वर्मा अभियंता नगरपालिका शहडोल जिनका मोबाइल नं. 620075216  एवं उनके सहायक श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव उपयंत्री  जिला आयुर्वेद अस्पताल शहडोल के टीकाकरण कार्य का पर्यवेक्षण करेगें, श्री संकल्प कुमार शुक्ला जिनका मोबाइल नं. 88399982920 नगर निवेष शहडोल एवं श्री धर्मेन्द्र सोनी नगरपालिका शहडोल रेल्वे अस्पताल में होने वाले टीकाकरण के पर्यवेक्षक होगे, श्री पुष्पेन्द्र सिंह बीपीओ एनआरएलएम शहडोल जिनका मोबाइल 9406904407  एवं श्री एसएस तोमर उपयंत्री नगरपालिका शहडोल, सीएचसी सिंहपुर में होने वाले वैक्सीनेषन का पर्यवेक्षण करेगे । इसी प्रकार श्री बीपी अहिरवार जिला योजना अधिकारी शहडोल जिनका मोबाइल 8085038333 एवं श्री अरविन्द्र शर्मा सहायक यंत्री नगरपालिका शहडोल भमरहा स्कूल में होने वाले टीकाकरण कार्य का पर्यवेक्षण करेगे, श्री आनंद कुमार अग्रवाल सीडीपीओ शहरी शहडोल जिनका मोबाइल नं. 9425809597 एवं श्री शरद गौतम  सहायक वर्ग-02 नगरपालिका शहडोल सामतपुर में होने वाले कोविड-19 वैक्सीनेषन कार्य का  पर्यवेक्षण करेगे, डाॅ. व्हीव्हीएस चैहान उप संचालक पषु चिकित्सा शहडोल जिनका मोबाइल नं. 9425430697 एवं  श्री एस रजक सिटी मैनेजर नगरपालिका शहडोल जोधपुर स्कूल में होने वाले टीकाकरण कार्य का पर्यवेक्षण करेगे। 

     इसी प्रकार श्री रविकरण त्रिपाठी मुख्य नगरपालिका अधिकारी धनपुरी जिनका मोबाइल नं. 9425471937 है वे धनपुरी नगरपालिका में होने वाले  टीकाकरण कार्य के सम्पूर्ण प्रभारी होगे तथा श्री बृजेष पाण्डेय उपयंत्री नगरपालिका  धनपुरी जिनका मोबाइल नं. 8770967711 एवं  श्री राजेष पाण्डेय कैसियर नगरपालिका धनपुरी सीएचसी बुढार में होने वाले टीकाकरण कार्य एवं श्री मनोज श्रीवास्तव उपयंत्री नगरपालिका धनपुरी जिनका मोबाइल नं. 9425838056 एवं  श्री बृजभान  बैगा सहायक राजस्व निरीक्षक सीएचसी धनपुरी  एवं एसईसीएल  में होने वाले टीकाकरण कार्य का पर्यवेक्षण करेगे । इसी प्रकार नगर परिषद  बुढार के अन्तर्गत श्रीमती षिवांगी सिंह मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद बुढार जिनका मोबाइल नं. 9516718780 सम्पूर्ण टीकाकरण कार्य के प्रभारी होगी एवं श्री अंजनी श्रीवास्तव स्वच्छता निरीक्षण नगर परिषद बुढार जिनका मोबाइल नं. 6260993749 एवं  श्री रजनीष शुक्ला सहायक ग्रेड-03 नगर परिषद बुढार सरईकापा एवं पीएचसी बम्हौरी  में टीकाकरण कार्य एवं श्री मृत्युजंय सिंह उप निरीक्षण आबकारी बुढार जिनका मोबाइल नं. 7000920460 एवं श्री राधिका तिवारी स्वच्छता उप पर्यवेक्षक पीएससी बरतरा में होने वाले टीकाकरण कार्य का पर्यवेक्षण करेगे। जारी आदेष में कहा गया है कि, उपरोक्त संबंधित अधिकारी टीकाकरण केन्द्रो में उपस्थित रहे तथा अधिक से अधिक व्यक्तियो को कोविड-19 के टीकाकरण कराएं तथा तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार अनुभाग सोहागपुर ग्रामीण क्षेत्रो का भ्रमण कर टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण कर अधिक से अधिक लोगो का टीकाकरण कराना सुनिष्चित करेगे।

Post a Comment

0 Comments