Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

अधिवक्ता अनिल खरे नहीं रहे

 शहडोल  ।   शहर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता अनिल  खरे (उम्र लगभग 60 वर्ष) का आज इंदौर के चोइथराम अस्पताल में देहावसान हो गया । वह हाल ही में कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और  इलाज कराने इंदौर गए थे। 

    स्मरणीय है कि जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील खरे (गुड्डू भैया) के बड़े भाई अनिल खरे (जिनकी धर्मपत्नी श्रीमती गीता खरे पार्षद हैं) अपनी मृदुभाषी  और तर्क शैली के लिए जाने जाते थे । आप सभी के बहुत निकट थे , सभी के दुख दर्द में शामिल होना आपकी जीवनशैली में समाहित था । अनिल खरे जी का पार्थिव शव इंदौर से आज शाम तक शहडोल पहुंचेगा । अंतिम संस्कार कल 10:00 बजे प्रातः बुढार रोड के पास शांतिवन में होगा । सभी स्नेही जनों स्वजनों अनिल खरे जीके प्रति भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि उनकी आत्मा को मुक्ति प्रदान करें ।

Post a Comment

0 Comments