*अवैध शराब ठिकानों पर विशेष अभियान चलाकर दबिश दौरान 45 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 7 लीटर हाथ भट्टी शराबजप्त कर 03 प्रकरण कायम*
शहडोलl
जिले के वृत्त बुढारमें जिला कलेक्टर डाँ. सतेन्द्र सिंह जी के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार राजोरे जी के मार्गदर्शन में अवैध शराब ठिकानों पर विशेष अभियान के तहत दबिश दी गई , टिकुरी टोला अमलाई , समदा टोला बुढार में प्रकरण कायम किया गया। वृत्त बुढार में सघन गश्त कर देशी /विदेशी शराब दुकानों कौ चैक किया गया जो पूर्णतः बंद पाई गई नगरीय क्षेत्र में लाकडाऊन होने के कारण नगर पंचायत बुढार, बकहो एवं नगरपालिका धनपुरी के अनेक वार्डों में गस्त किया गया।
03 प्रकरणों में कुल जप्ती 45किलोग्राम महुआ लाहन एवं 7लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त हुआ ।
आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 कीधारा 34(1)क एवं च तहत कार्यवाही की गई।*
*कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक सुनील सिंह चंदेल के नेतृत्व में की गई।*
*जिसमें सहयोगी आबकारी आरक्षक श्री राजेंद्र सिंह एवं आबकारी आरक्षक श्री बाबूलाल नापित साथ रहे।*
0 Comments