मेडिकल कॉलेज में पुलिस चौकी का हुआ शुभारंभ
मरीजों के परिजनों को मेडिकल कॉलेज में मिलेगी कैंटीन की सुविधा
शहडोल 21 अप्रैल 2021- मेडिकल कॉलेज शहडोल में पुलिस अधीक्षक शहडोल की पहल पर आज से पुलिस चौकी का शुभारंभ हो गया है। मेडिकल कॉलेज मे पुलिस चौकी के प्रारंभ हो जाने से कानून व्यवस्था कायम करने में सुविधा होगी। मेडिकल कॉलेज में कैंटीन व्यवस्था में भी सुधार हुआ है अब मरीजों के परिजनों को भुगतान करके अपने मनपसंद की खाद्य सामग्री प्राप्त कर सकेंगे वहीं मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए अलग-अलग जांच काउंटर बना दिए गए हैं। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने मेडिकल कालेज प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि सभी मरीजों के पास डस्टबिन एवं गर्म पानी की व्यवस्था मेडिकल कालेज प्रबंधन सुनिश्चित कराएगा।
0 Comments