Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

अच्छी खबर घटने लगे कोरोना मरीज

 

124 नए मरीज पॉजिटिव हुए तो 193 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे 

लॉक डाउन का मिल रहा लाभ जिला प्रशासन की सक्रियता रंग लाई


शहडोल 30 अप्रैल l- शहडोल जिले में करो ना मरीजों की संख्या घटने लगी है  lयह बहुत ही अच्छी खबर है इसे शुभ संकेत कहा जा सकता है  lआज 30 अप्रैल को 124 पॉजिटिव हुए तो 193 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे जबकि इससे पहले 200 ढाई सौ मरीज प्रतिदिन  आ रहे थे जिले में  मरीजो एवं उनके परिजनो ने जिला प्रषासन एवं चिकित्सको धन्यवाद देते हुए कहा कि, उनके सजग एवं त्वरित प्रयास से वें  ठीक हुए है। जिला प्रषासन एवं चिकित्सको की सजगता तथा तत्काल चिकित्सकीय प्रबंधन कोविड-19 संक्रमण महामारी को रोकने में सहायक होगी। आज 124 मरीज कोरोना पाॅजीटिव पाए गए अभी तक जिले में कुल 5608  स्वस्थ हुए  जिसमें कुल 1435 मरीज अभी एक्टिव है जो कोविड केयर सेंटर एवं होम आइसोलेषन में चिकित्सकीय लाभ प्राप्त कर रहे है।            

        होम आइसोलेशन मरीजों के निगरानी के लिए कोविड-19 सेंटर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल के कार्यालय में बनाया गया है, जिसमें चिकित्सक 24 घंटे ड्यूटी में रहकर दिन में दो बार आपसे बात करेंगे एवं आपको आवश्यक मेडिकल सुविधाएं देंगे। होम आयसोलेशन के मरीज अपना सही संपर्क नंबर दे। आपके लिए मोबाइल चलित औषधालय एवं एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है, जो आपकी स्वास्थ सुविधाओ एवं आवश्यक सेवाये भी प्रदान करेगी।

Post a Comment

0 Comments