बुढार फीवर क्लीनिक का विधायक, कलेक्टर एवं एसपी ने किया निरीक्षण
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाने के दिए निर्देश
बुढार अस्पताल में एएसयू लगाने के दिए निर्देश
शहडोल 28 अप्रैल l आज जनपद पंचायत बुढार के भ्रमण के दौरान विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढार का अवलोकन किया। कलेक्टर ने फीवर क्लीनिक में कोविड-19 जांच कराने आए व्यक्तियों की भीड़ देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा नगरपालिका अधिकारी बुढार को निर्देशित किया कि सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनवाएं तथा चूना से लाइन बनवाएं, जिससे जांच कराने आए व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकें।
फीवर क्लीनिक में जांच कराने वाले व्यक्तियों को कलेक्टर ने कहां की बार-बार समझा इसके बाद भी आप लोग बिना मास्क बाहर निकले और अनावश्यक घूमे तथा कोविड-19 बीमारी को खुद आमंत्रण दे रहे हैं, जबकि शासन द्वारा बार-बार आपको कोरोना से बचने प्रोटोकॉल का मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, बार-बार सैनिटाइजेशन तथा अनावश्यक बाहर ना घूमे तथा 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्ति टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका लगवाना सुनिश्चित करें, इसका संदेश बार-बार दिया जा रहा है, फिर भी आप लोग सचेत नहीं हो रहे हैं।
कलेक्टर ने नगर निरीक्षक को निर्देश दिए कि अब कढ़ाई भी आवश्यक है, जो इसका पालन न करें उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने एसईसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिए सीएससी बुढार में एक ए एस यू ऑक्सीजन संप्रेषण यूनिट लगवाने के निर्देश देते हुए कहा कि बुढार में प्लांट के लिए स्थल का निरीक्षण कर 28 दिन के अंदर प्लांट लगवाएं ताकि ऑक्सीजन की उपलब्धता बुढार में सतत बनी रहे।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री धर्मेंद्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एम.एस. सागर, एसडीओपी श्री भरत दुबे, डीपीसी डॉक्टर मदन त्रिपाठी, नगर पालिका अधिकारी धनपुरी श्री रवि करण त्रिपाठी, नगर पालिका अधिकारी वकहो श्री जयदीप दीपांकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments