Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

संजीवनी रथ को हरी झंडी

 ब्यौहारी मेे कोरोना संक्रमित मरीजो को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने  का प्रयास

शहडोल 26 अपै्रल l


- कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट डाॅ. सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी सुश्री प्रियांशी भंवर के निर्देशन में बीएमओ डाॅ. धर्मेन्द्र पराशर द्वारा कोविड-19 संक्रमण के बचावं एवं रोकथाम हेतु गत दिवस जनपद पंचायत ब्यौहारी में कोरोना संक्रमित मरीजो को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु संजीवनी रथ को सिविल अस्पताल ब्यौहारी से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह संजीवनी रथ नगर के कोविड-19 संक्रमित मरीजो  को समय-समय पर दवाईयां सहित अन्य चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराएगी तथा कोरोना संक्रमित मरीजो से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी लेगी। इस मौके पर बताया गया कि घर से निकलते समय मास्क, सोशल डिस्टंेसिंग एवं सेनेटाइजर का उपयोग करे और घर से अनावश्यक रूप से न निकले तथा कोविड-19 के दिशा-निर्देशो का पालन करते हुए आप सभी को कार्य करना होगा तथा  संजीवनी रथ के माध्यम से लोगो को भी मास्क, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाईश दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments