शहडोल l जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहां है कि मध्यप्रदेश शासन की चिकित्सा सुविधा की पोल ... खुल गई है l शहडोल मेडिकल कॉलेज सहित सभी प्राइवेट अस्पताल में भी मरीज भर्ती नहीं कर रहे हैं कारण कि जिले में आक्सीजन की कमी है l इस महिला मरीज को रात दो बजे सेंट्रल हास्पिटल धनपुरी में भर्ती कराया जहां पर मरीज रामबाई यादव पति केदार यादव निवासी सोनवर्षा तहसील सोहागपुर को रेफर शहडोल के लिए कर दिया गया और रात चार बजे से यह परिवार दर-दरभटक रहा है l शहडोल के देवांता हास्पिटल, श्याम केयर, अमृता हासपिटल , श्री राम हास्पिटल में भटकने के बाद अब मेडिकल कॉलेज में खड़ा है जहां पर आक्सीजन और बेड की कमी बताकर भर्ती नहीं कर रहे हैं l कांग्रेस नेता ने कहा कि ये है मध्यप्रदेश शासन की चिकित्सा सुविधा का नमूना।।जिस तरह से मेडिकल कॉलेज के डीन की अकुशलता जनमानस के सामने आ रहा है इससे अब इस जिले का कोई भी व्यक्ति क्या उम्मीद कर सकता है ।। ऐसे डीन को तत्काल प्रभाव से हटा कर दूसरे व्यक्ति को यहां की व्यवस्था सौंपा जाना चाहिए किन्तु यहां के सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों को इन सब चीज़ों से कोई लेना-देना नहीं है। अतः जिले में जो भयावह स्थिति बन गई है उसका आखिर कार कौन जिम्मेदारी लेगा अभी भी वक्त है कि जिला कलेक्टर और कमिश्नर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था अपने हाथ में ले और डीन को तत्काल प्रभाव से हटा कर वहां की जिम्मेदारी सम्हाल लें अन्यथा पूरे जिले की जनता को घर के भीतर ही इलाज के अभाव में मरना पड़ेगा।।इस समय हम सब की भी जिम्मेदारी है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनहित में कदम उठाए और जिले की जनता के स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने हेतु आगे आयें।।
0 Comments