कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह ने लगाया आरोप
कलेक्टर एवं विधायक को फिर लिखा खुला पत्र
शहडोलl congresh कमेटी के जिला उपाध्यक्ष pradip Singh ने कलेक्टर एवं जैतपुर विधायक को एक बार पुनः खुला पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गोगरी में डॉक्टर की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई है pradip Singh ने बताया है कि
ज़िले में स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा को लेकर कल ही मैंने एक खुला पत्र जारी किया था किंतु इस दिशा में सार्थक प्रयास नहीं किया गया तो स्थिति और भयावह ग्रामीण क्षेत्रों में बन जायेगी ।। स्वास्थ्य केन्द्र रसमोहनी क्षेत्र के घुंघरी गांव में आज एक ठाकुर परिवार में एक महिला की मौत हो गई और यह मौत इलाज नहीं मिल पाने के कारण हुई है घुंघरी गांव के जयप्रताप सिंह ,(दद्दा) पूर्व जिला सांख्यिकी अधिकारी की माता जी का निधन हो गया जो घुंघरी गांव में ही रहते थे इनकी मौत के जिम्मेदार केवल रसमोहनी स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डाक्टर निशांत मिश्रा है क्योंकि अगर इस स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर पदस्थ किया गया है तो इनको यहां सेवा देना चाहिए था पर इस डाक्टर को अपने पदस्थापना स्थल से कोई लेना-देना नहीं है।।जिस महिला की मौत हुई है वो मेरे सगे रिश्तेदार हैं आज उनका पूरा परिवार कोरोनावायरस से जूझ रहा है पर रसमोहनी स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर जो पदस्थ हैं उनके वहां नहीं जाने से क्षेत्र के लोगों को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है मेरे द्वारा एक माह पूर्व भी इस स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा सुविधा को लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी जो शिकायत लेबल 3 पर पहुंच चुकी है और कोई निराकरण नहीं हुआ तब मैंने जनहित में आज ही सुबह एक खुला पत्र विधायक महोदय एवं कलेक्टर महोदय को जारी किया था और शाम होते ही रसमोहनी स्वास्थ्य केंद्र से एक किलोमीटर दूर स्थित घुघंरी गांव में एक महिला की मौत हो गई और इस परिवार के ही लल्लू सिंह जी के लोग भी घर में इलाज के अभाव में बीमारी से जूझ रहे हैं
आखिर कार विधायिका महोदय आप इस दिशा में कोई सार्थक प्रयास क्यों नहीं कर रहे हैं जबकि जो आज मौत घुघंरी गांव में हुई है उस गांव की दूरी आपके गृह ग्राम टिकुरी से दो तीन किलोमीटर ही है ।। आपके गृह ग्राम में हुई मौत के जिम्मेदार डाक्टर निशांत मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु आप क्या प्रयास करेंगी और करेंगे तो कब ,?
अतः आप से निवेदन है कि आप लोग दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनहित में कदम उठाए और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डाक्टर निशांत मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई करें और पूरे जिले में पदस्थ डाक्टर साहबान को अपने पदस्थापना स्थल पर सेवा देने हेतु निर्देश दें ताकि शासकीय सेवा का लाभ उठाने में जनता को सहयोग मिले l
0 Comments