Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

संभाग के जनप्रतिनिधि मौन क्यों

  ऑक्सीजन लाने के मामले में 

भाजपा नेता kailash tiwari ने ऑक्सीजन की कमी मामले में उठाया सवाल


 शहडोल ।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश तिवारी ने संभाग के मंत्री सांसद एवं विधायकों से पूछा है कि वह शहडोल संभाग के शहडोल मेडिकल कॉलेज सहित चिकित्सालयों में ऑक्सीजन उपलब्धता की कमी पर मौन क्यों है  ? हर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि अपने अपने जिले के लिए भरसक प्रयास करके ऑक्सीजन टैंकर एवं सिलेंडरों की आपूर्ति कराने में लगे हुए हैं ताकि उनके क्षेत्र की जनता को लगातार प्राणवायु मिलती रहे ।लेकिन शहडोल संभाग में बड़ी घटना होने के बाद भी जिसमें 10 से ज्यादा मौतें भी हो गई थी और उसके बाद भी लगातार ऑक्सीजन की कमी बनी हुई है। जनप्रतिनिधि इस मामले में मौन है ।उन्हें इस मामले को मुख्यमंत्री जी के समक्ष तक ले जाना चाहिए तथा जिले के औद्योगिक घराने रिलायंस ओरिएंट पेपर मिल कोल माइंस के माध्यम से ऑक्सीजन टैंकर एवं सिलेंडरों की व्यवस्था का प्रयास करना चाहिए था।

         भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश तिवारी ने कहा है की कमिश्नर एवं कलेक्टर ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए दिन रात लगे हुए हैं वहीं दूसरी ओर जनप्रतिनिधियों का मौन जनता को सोचने पर विवश कर रहा है कि इतनी कठोरता क्यों  ? क्या उनका कोई दायित्व नहीं है जनता को वह यूं ही छोड़ देंगे। रायगढ़ के टैंकर जब भोपाल दिल्ली जा सकते हैं तो शहडोल मैं क्यों नहीं कोई दूरी भी नहीं है  लेकिन राजनीतिक पहल ना होने के कारण जिले की जनता असहाय सी दिख रही है भले ही प्रदेश में भाजपा की सरकार है लेकिन जब तक मुखिया    को जनप्रतिनिधि बताएंगे नहीं तो वहां पर कैसे पता चलेगा की शहडोल की ग्राउंड रिपोर्ट क्या है। अभी भी वक्त है कि जनप्रतिनिधि  अपने दायित्व के प्रति सजग होकर सक्रिय हो जाए।तथा  जनता कोअकाल मौत होने से  बचा ले।

*************************

Post a Comment

0 Comments