*जरूरतमंद परिवारों तक भोजन पहुंचाने का बीड़ा इंदिरा रसोई ने उठाया*
शहडोल। कांग्रेस आईटी सेल द्वारा इन दिनों लगातार इंदिरा रसोई संचालित की जा रही है कांग्रेस भवन परिसर में संचालित इंदिरा रसोई से रोजाना जरूरतमंद परिवारों तक भोजन पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
कांग्रेस आईटी सेल के जिलाध्यक्ष सबी खान बंटी एवम् उपाध्यक्ष शेख आबिद के नेतृत्व में लगातार 10 दिनों से इंदिरा रसोई संचालित हो रही है ।
जहां से तैयार भोजन जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
इस संबंध में कांग्रेस आईटी सेल के जिलाध्यक्ष सबी खान ने बताया है कि लंबे समय से चल रहे लॉक डाउन तथा फैले कोरोनावायरस के चलते कई परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हो गए हैं।
गरीब मजदूर वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।
इन सभी जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए कांग्रेस आईटी सेल द्वारा इंदिरा रसोई संचालित कर तैयार भोजन उन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
इस कार्य में सरहानीय योगदान हुशैन अली ,सोनू मिहानी,रिषभ वर्मा, साजिद सिद्दीकी , सौरभ सेन,तनवीर अली सेखु, सैफ खान,अजय सनपाल,दीपक,सागर ,ध्यान दास ,वीरू,अंशु खान,समीर अली, तैमुल खान,अमन दाहिया,रोहित दहिया, मुबारक खान,कौशलेन्दर सिंह, दिपांशु, अपनी अपनी जिम्मेदारी क्रमशः निभा रहे हैं
0 Comments