Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

कमिश्नर ने किया अनूपपुर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

 


कमिश्नर ने वैक्सीनेशन बढ़ाने एवं स्वास्थ्य

व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने के दिए निर्देश



शहडोल 24 अपै्रल l- शहडोल संभाग के कमिश्नर श्री राजीव शर्मा ने आज यहां शासकीय जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और कोविड-19 से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा। आपने कोविड-19 से निपटने के लिए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर कलेक्टर श्री चन्द्रमोहन ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.सी. राय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मिलिन्द कुमार नागदेवे, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री कमलेष पुरी समेत विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। 

कमिष्नर श्री शर्मा ने जिला अस्पताल में जलपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली और आई.सी.यू. में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि विद्युत आपूर्ति सिस्टम को दुरुस्त रखा जाए और विद्युत आपूर्ति सिस्टम की लगातार पड़ताल की जाती रहे, ताकि अग्नि दुर्घटना जैसे हादसे से बचा जा सके। आपने इस सिस्टम के साथ अग्नि नियंत्रण सिस्टम की व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए। आपने कहा कि अच्छी चिकित्सा सेवा के लिए सभी जरूरी इंतजाम रखे जाएं। आपने मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं देने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। 


कमिश्नर ने जिला अस्पताल के फीवर क्लीनिक का जायजा लेते हुए वहां के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से पूछा कि अब तक कितने लोगों का टेस्ट हो चुका है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने अब तक टेस्ट के लिए लिए गए सेम्पलों की कमिश्नर को जानकारी दी। आपने वहां ओ.पी.डी. पर्ची बनाने की व्यवस्था की जानकारी ली और साफ-सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देने के निर्देश दिए। 


कमिश्नर ने कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि लोगों को कोविड की वजह से मौत के मुंह में जाने से बचाने के लिए लोगों से मास्क लगवाना और लोगों का वैक्सीनेषन कराना सुनिष्चित किया जाए। अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेषन के लिए प्रेरित किया जाए। आपने कहा कि अभी गांवों में कोविड का ज्यादा प्रकोप देखने में नहीं आया है। इसलिए गांवों में ग्रामवासियों को समझाया जाए कि वे मास्क जरूर लगाए रखें और वैक्सीनेशन कराएं। उन्हें समझाया जाए कि वे बाहरी लोगों के संपर्क में आने से बचें और कोविड से बचाव के लिए पूरी ऐहतियात बरतें। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कोविड से बचाव के लिए प्रषासन द्वारा की गई तैयारियों से कमिष्नर को अवगत कराया।

Post a Comment

0 Comments