Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना से जंग मिलकर लड़े

 कोरोना से जंग में -समन्वित प्रयासों से मिलेगी

  सफलता:- चन्द्रेश


शहडोल/ कोरोना महामारी की दूसरी लहर के व्यापक    पैमाने पर हो रहे प्रसार पर नियंत्रण  तभी संभव है जब समस्त नागरिक अपनी जबाबदेही स्वतः सुनिश्चित कर कोरोना से बचाव हेतु सुझाये गए नियमों का कड़ाई से पालन करें।

उक्त आशय के बिचार भरतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के संभाग प्रभारी चन्द्रेश द्विवेदी एड. ने व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के नियंत्रण की जवाबदेही दूसरों के कंधों पर डालकर इस महामारी से निजात पाना संभव नही है।

चन्द्रेश द्विवेदी ने कहा कि कोरोना से जंग जीतना समन्वित प्रयासों से ही संभव है।

श्री द्विवेदी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी के नियंत्रण हेतु प्रत्येक आवश्यक संसाधन समय पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रदेश के

यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महामारी के रोकथाम  व लोगों के जीवन की रक्षा हेतु जनापेक्षाओं के अनुरूप जिले को हर संभव मदद उपलब्ध करा रहे हैं।

जन सुविधाओं के मद्देनजर पार्टी के विधायकगणों व भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह की मांग पर अमल करते हुए राज्य शासन द्वारा मेडिकल कालेज को अतिसीघ एम आर आई,एवं सिटी स्कैन मशीन की सुविधा प्रदान की जा रही है।

       राज्य शासन द्वारा समय से पूर्व रेमेडीसीवीर इंजेक्शन की आवश्यक उपलब्धता जिले को प्रदान की जा चुकी है।

क्रिटिकल मरीजों को आक्सीजन की उपलब्धता निरंतर मिलती रहे इस संदर्भ में कोविड प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह,की अध्यक्षता व पार्टी विधायक जयसिंह मरावी,श्री मती मनीषा सिंह शरद कोल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह की उपस्थिति में उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा करते हुए मेडिकल कालेज प्रबंधन व जिला प्रशासन को ऑक्सीजन का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध रखने व कोविड मरीजो को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

चन्द्रेश द्विवेदी ने कहा कि जिला प्रशासन व चिकित्सकों द्वारा मेडिकल कॉलेज में भर्ती व होम आइसोलेट मरीजों को समय पर बेहतर इलाज प्रदान करने हेतु निरंतर सक्रिय रहकर कार्य किया जा रहा है।

कोविड संसाधनों में विस्तार हेतु जैतपुर विधायक श्री मती मनीषा सिंह द्वारा 25 लाख रुपये की राशि अनुशंसित की गई है।

               केन्द्र व राज्य सरकार बेहद संजीदगी से कोरोना महामारी पर काबू पाने हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

अगर कहीं कोई कमी है तो वह सिर्फ लोगों में स्व जागरूकता व नियमो के पालन की।

यदि सभी लोग दैनिक रूप से मास्क लगाना अपने दैनिक कार्य का हिस्सा मान लें व बेवजह घर से बाहर न निकलें तो कोरोना के प्रसार को रोका जा सकता है।

             चन्द्रेश द्विवेदी ने समस्त नागरिकों से आग्रह किया है कि  कोरोना की चैन तोड़ने के लिए जनता कर्फ्यू,के नियमों का कड़ाई से पालन करें व जरूरी होने पर बिना मास्क के घर से बाहर न निकलें। आपकी थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है अतः लक्षण दिखने पर कोविड की अनिवार्य रूप से जांच कराएं। जांच रिपोर्ट आने तक दूसरों के सम्पर्क से दूर रहें।

 

सादर प्रकाशनार्थ

                    चन्द्रेश द्विवेदी एड.

Post a Comment

0 Comments