Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

रेमेडी सिविर इंजेक्शन के वितरण में पारदर्शिता जरूरी

 कमिश्नर ने  समस्त कलेक्टर्स को दिए निर्देश



शहडोल 26 अप्रैल l कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने रेमेडी शिविर इंजेक्शन प्रदाय किए जाने की व्यवस्था के संबंध में शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरों को पत्र जारी करते हुए निर्देशित किया है कि वर्तमान समय में राज्य शासन कोविड-19 मरीजों के लिए रेमेडी शिविर इंजेक्शन प्रदाय किया जा रहा है। उन्होंने समस्त कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि शहडोल संभाग में रेमेडीशिविर इंजेक्शन के वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी मरीज या उसके परिजन को एक साथ 6 इंजेक्शन प्रदाय किए जाने से गड़बड़ी की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार दो या तीन बार में प्रदाय करें, ताकि जब इंजेक्शन का वास्तविक उपयोग होना हो, लगभग उसी समय इंजेक्शन का उपयोग हो। कमिश्नर ने कहा है कि जिन मरीजों को रेमेडीशिविर इंजेक्शन लगाया जाना है, इंजेक्शन के साथ उसका फोटो एवं वीडियो लिया जाए और खाली वायल अस्पताल में सुरक्षित रखी जाए।

Post a Comment

0 Comments