Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक


 कोरोना वालेंटियर होम आइसोलेशन की मरीजो की करंे निगरानी एवं देख भाल- प्रभारी मंत्री

कोविड महामारी प्रसार नियंत्रण हेतु प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

शहडोल 16 अप्रैल 2021- आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार मंे जिले मंे कोरोना महामारी प्रसार नियंत्रण हेतु शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयाजित की गई। बैठक में प्रभारी मंत्री ने 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 2021 तक मनाएं गए टीकाकरण महोत्सव में उत्कृष्ठ टीकाकरण कार्य के लिए जिला प्रशासन एवं टीकाकरण से जुड़े हुए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को बधाई देते हुए कहा है कि आपके लोगो अथक प्रयासों से शहडोल जिला टीकाकरण महोत्सव में 45 वर्ष से उपर व्यक्तियों के टीकाकरण मंे शीर्ष स्थान पर सुशोभित है। इसी तरह जिला पशासन एवं जन प्रतिनिधि तथा समाजसेवी एवं व्यापारिक संगठनो के प्रतिनिधि एकजुट होकर कोविड-19 वैश्विक महामारी नियंत्रण के लिए सार्थक एवं सफल प्रयास करें। प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया कि कोरेाना वालेंटियर होम आइसोलेशन के मरीजों की बेहतर देखभाल करते हुए यह भी निगरानी करें कि होम आइसोलेशन के मरीज इधर उधर बिना मास्क लगाएं न घूमें, नही तो कोरोना संक्रमण मंे नियंत्रण करना मुश्किल हो जाएगा।

 

            बैठक मंे प्रभारी मंत्री ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों से कोरोना के नियंत्रण के संबंध मंे सुझाव प्राप्त करते हुए कहा कि जिला स्तर पर जिन सुझावों पर अमल करना संभव है, उन्हंे जिला आपदा प्रंबधन समिति की बैठक मंे अमलीजामा पहनाया जाएं और जो उच्च स्तर पर संभव है, उसकी सूची मुझे उपलब्ध करायी जाएं। जैसे- जिले मंे चिकित्सको आदि की कमी या अन्य सुझाव, उन सुझावों को प्रदेश स्तर पर चर्चा के लिए रखेंगे और भरसक प्रयास करंेगे कि शहडोल जिले को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए समुचित संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। 


        बैठक में विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह ने कोविड प्रभारी मंत्री का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि शादी-विवाह के सीजन मंे कपड़ों एवं अन्य आवश्यक समानो की दूकान के खुलने मंे छूट दी जाएं, जिससे समान खरीदा जा सकें। इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि क्षेत्र अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन दें, जिससे संबंधित समानो की दुकान खुलवाकर संबंधित को समान उपलब्ध कराया जाएं।


        बैठक मंे कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने प्रभारी मंत्री को जिला आपदा प्रबंधन समिति की सर्वसम्मति निर्णयों से अवगत कराते हुए कहा कि 16 अप्रैल से 26 अप्रैल 2021 तक नगरीय क्षेत्रों मंे कोरोना कर्फ्यू लगाया है, जिसमंे सुबह 06.00 बजे से 12.00 बजे तक फल, सब्जी, दूध व अन्य आवश्यक सेवाओं वाले दुकानदार वार्डो मंे घूमकर समान उपलब्ध करा सकेंगे। दोपहर 12.00 बजे 01.00 बजे तक किराना दुकानदार हाूेम डिलिवरी के माध्यम से ग्राहक को समान पहॅुचा सकेंगे। दोपहर 01.00 बजे के पश्चात सख्त कोरोना कर्फ्यू नगरीय क्षेत्रों मंे लागू किया गय है, केवल आपालकालीन कार्यो के लिए कोविड-19 महामारी बचाव के शासन के दिशा-निर्देशों मास्क का उपयोग, साशल डिस्टेंसिंग एवं सेनेटाइजेशन का पालन करते हुए छूट रहेगी। 

         कलेक्टर ने शादी-विवाह समारोह मंे 50 लोगो की उपस्थित तय करते हुए कहा कि इसके लिए केवल संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं थाने को सूचना देना होगा। कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि जिले मंे कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं है। आॅक्सीजन सिलेण्डर, आॅक्सीजन कंसेट्रेटर, आॅक्सीजनसिलेण्डर के साथ-साथ यह व्यवस्था सुनिश्चित की गई है कि महाराष्ट एवं अन्य राज्यों से आने व्यक्तियों की सूचना का संधारण ग्राम पंचायत एवं नगरीय वार्डो मंे रजिस्टर्ड कर उन्हें होम आइसोलेशन में रखकर उनकी निगरानी की जा सकंे। कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि जिले मंे रेडमीशिविर इंजेक्शन अभी 300 वाॅयल उपलब्ध है, साथ ही जिले मंे 03 एम्बूलेंश जिसमें एक नवीन लाइफ सपोर्ट एम्बूलंेश उपलब्ध है और एम्बूलेंश अभी 01 सप्ताह में आ रही है। साथ ही वैंटीलेटर भी पर्याप्त है, हर विकासखण्ड में 100 बिस्तरीय छात्रावास तैयार किए गए है जिससे आवश्यता पड़ने पर कोविड के मरीजो को क्वारेंनटाइन किया जा सकें। बैठक मंे जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि बुक सेलर्स आदि को होम डिलिवरी की छूट दी जाएं, इस पर बैठक में कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि बुक सेलरों को होम डिलिवरी के लिए छूट दी जाएगी।


          बैठक में विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, जैतपुर श्री मनीषा सिंह, ब्यौहारी श्री शरद कोल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह, डीन मेडिकल काॅलेज डाॅ0 मिलिन्द शिलारकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैष्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एम.एस. सागर, उप पुलिस अधीक्षक श्री बी.डी. पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अखिलेश तिवारी, नगर पालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी, सिविल सर्जन डाॅ0 जी.एस. परिहार, समाज सेवी श्री कमल प्रताप सिंह, श्री सूर्यकांत मिश्रा, श्री चंदे्रश द्विवेदी, श्री लक्ष्मण गुप्ता, श्री पदम खेमका, श्री राजेश गुप्ता, श्री मनोज गुप्ता, श्री शानउल्ला खान सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments