Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर की संवेदनशीलता से महिला की जान बची

 


9 घंटे भटकने के बाद कोविड-19 मरीज को कराया गया भर्ती शहडोल lग्राम सोनवर्षा निवासी कोरोना से पीड़ित महिला को 9 घंटे भटकने के बाद संवेदनशील कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह के प्रयास से मेडिकल कॉलेज में आज रविवार को 11:30 बजे भर्ती कराया गया  lरात में तबीयत बिगड़ने पर सुबह 4:00 बजे dhanpuri के सेंट्रल अस्पताल में परिवार के लोग महिला को ले गए थे जहां कुछ देर भर्ती करने के बाद डॉक्टर ने कहा की हालत ठीक नहीं है इसे बिलासपुर ले जाओ डॉक्टर ने खुद बिलासपुर के अस्पतालों में फोन लगाया परंतु संपर्क नहीं हो सका इसलिए शहडोल मेडिकल कॉलेज के लिए एंबुलेंस में ऑक्सीजन लगाकर महिला मरीज को भेज दिया किंतु शहडोल में मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के कारण नए मरीजों की भर्ती नहीं की जा रही है इसलिए मना कर दिया गया महिला को देवान ता अस्पताल अमृता हॉस्पिटल श्याम केयर हॉस्पिटल श्री राम हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन कहीं भी महिला को भर्ती नहीं किया जा सका सभी ने लौटा दिया l महिला को पुनः मेडिकल कॉलेज ले जाया गया और वहां परिवार के लोग रोते फरियाद करते रहे किंतु किसी की संवेदनशीलता नहीं जागी एंबुलेंस का ऑक्सीजन  खत्म होने लगा तब महिला के पुत्र ने congresh नेता प्रदीप सिंह से संपर्क किया और रोते हुए बताया कि मेरी मां मर जाएगी उसे जल्दी अस्पताल में भर्ती करवा दो तब pradip Singh neigh कलेक्टर से फोन पर बात किया और निवेदन किया कि उक्त महिला को मेडिकल कॉलेज में बेड दिलाया जाए कलेक्टर ने तत्काल आश्वासन दिया पूरी संवेदनशीलता के साथ मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन को निर्देशित किया की एंबुलेंस में पड़ी जीवन और मौत के बीच झूल रही उक्त महिला को शीघ्र अस्पताल में भर्ती किया जाए l कलेक्टर के इस निर्देश पर मेडिकल कॉलेज में महिला को भर्ती कराया गया और इस तरह महिला की जान बच गई महिला की जान बचाने के लिए कलेक्टर शहडोल डॉक्टर सत्येंद्र सिंह एवं कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह एडवोकेट के प्रति उक्त महिला का पूरा परिवार हृदय से कृतज्ञ है आभार व्यक्त करता है और धन्यवाद प्रदान करता है l congresh नेता प्रदीप सिंह ने कहा है कि जिला प्रशासन ऐसी व्यवस्था कराएं कि किसी को भी नेता या अधिकारी से सिफारिश न करनी पड़े बीमार मरीज के अस्पताल पहुंचते ही उसे तत्काल भर्ती कराना चाहिए और शीघ्र ही इलाज मिलना चाहिए क्योंकि हर व्यक्ति बड़े अधिकारियों तक या नेताओं तक नहीं पहुंच पाता है ऐसे में कोई भी गंभीर मरीज अस्पताल के सामने दम तोड़ देगा यदि व्यवस्था नहीं सुधरी तो आने वाले दिनों में यही होने वाला है इसलिए समय रहते व्यवस्थाएं बना ली जाए और ऑक्सीजन की जो कमी है उसकी आपूर्ति पर्याप्त कर ली जाएl मरीज प्रतिदिन बढ़ रहे हैं मेडिकल कॉलेज के अलावा भी वैकल्पिक व्यवस्था जिला प्रशासन को तत्काल करना चाहिए वरना अन्य बड़े शहरों की तरह यहां भी लाशों के ढेर लग जाएंगे आग लग जाने के बाद लाठी पीटने से कोई फायदा नहीं है इसलिए पहले से ही वैकल्पिक व्यवस्था की जाए l

Post a Comment

0 Comments