Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

जान है तो जहान है

 मैं कोविड-19 पॉजिटिव मरीज आप सबसे कुछ बातें शेयर करना चाहता हूं कृपया ध्यान दें.                                           


शहडोलl मित्रों मैं कोविड-19 पॉजिटिव मरीज हूं अपने घर पर होम आइसोलेशन मैं हूं ट्रीटमेंट चल रहा है संघर्ष कर रहा हूं स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है आप सब की दुआओं और ईश्वर की अनुकंपा से अब तक जिंदा हूं यह बहुत ही बुरा वक्त चल रहा है इस महामारी से लाखों लाखों लोग जूझ रहे हैं इस बीमारी से युद्ध लड़ कर जो जीत गया वह तो संसार में अपना अस्तित्व फिर से कायम कर लेगा किंतु अनेक अनेक लोग जीवन के इस जंग से हार जाते हैं  lमेरा आप सब से अनुरोध है कि मास्क लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ज्यादा से ज्यादा घर पर रहे शादी समारोह मैं जाने से बचें क्योंकि जान है तो जहान है l आपका जीवन अमूल्य है आपकी सुरक्षा देश हित में आवश्यक है l शासन प्रशासन अपना काम कर रहा है लोगों को जागरूक कर रहा है हमें भी स्वयं सावधानी रखते हुए आसपास के लोगों को जागरूक करना है और यह बताना है की लापरवाही बिल्कुल ना करें भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचें l अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखें lबाहर चौपाटी में या होटलों में खाने से बचें  lघर पर ही सादा शुद्ध भोजन करें l मित्रों यह मुश्किल का दौर खत्म हो जाएगा जरूरत है कि हम धैर्य रखें और इस मुश्किल वक्त मैं कम से कम घर से बाहर निकले बहुत जरूरी हो तब बाहर जाएंl रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने के लिए घर के बाहर जाना तो पड़ेगा ही रोजी रोटी के लिए बाहर तो निकलना ही होगा यह एक बड़ी चुनौती है इस

सबके बावजूद अंत में मैं यही कहूंगा की जान है तो जहान है धन्यवाद जय हिंद.   

   

Post a Comment

0 Comments