शहडोल lकोविड 19 महामारी के इस दौर मे सरकार चाहती है की नागरिक कोरोना से बचाओ के लिये सावधानी रखें किन्तु सरकार खुद कितना लापरवाह है इसका जीता जागता उदाहरण भारतीय रेल हैl पूरे देश को स्वच्छता का संदेश देने वाले लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही शासनकाल में रेल मंत्री और उनका रेल प्रशासन इतना लापरवाह हो जाएगा समझ से परे है इन दिनों जबकि करो ना कि दूसरी लहर भयावह तरीके से पूरे देश को अपने आगोश में लेने को आतुर है ऐसे ही स्थित में केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार आम जनता को मास्क लगाने ज्यादा से ज्यादा घर पर रहने भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाने और अपने आसपास साफ-सफाई रखने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पहाड़ा पढ़ा रही हैं वहीं दूसरी ओर इंदौर से बिलासपुर के बीच चल रही स्पेशल नर्मदा एक्सप्रेस की बोगियों में भयंकर गंदगी व्याप्त रहती है lटॉयलेट तो गंदे रहते ही हैं रिजर्वेशन वाली सीटें भी धूल और गंदगी से भरे रहते हैं कोच के फर्श हो या वाशबेसिन सब कुछ बहुत ज्यादा गंदे रहते हैं जिसके कारण मजबूरी में ट्रेन की यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है और एक डर मन में सताता रहता है की उन्हें संक्रामक बीमारी कोविड-19 ना पकड़ लेl एक तरफ रेल प्रशासन द्वारा चौतरफा महंगाई की मार झेल रहे यात्रियों का किराया कोरोना के दौरान बढ़ा दिया गया है और दूसरी तरफ साफ-सफाई नाम की कोई चीज ही नहीं है यहां पर हम बात कर रहे हैं स्लीपर क्लास एवं जनरल बोगियों की जहां यात्रा करने में यात्रियों को दुर्गंध एवं गंदगी से उल्टियां आने लगती हैं आखिर रेल प्रशासन क्या कर रहा है क्या गहरी निद्रा में कुंभकरण की तरह सोया हुआ है रेल मंत्री क्या कर रहे हैं क्या वे भी अभी पश्चिम बंगाल के चुनाव में आहुतियां दे रहे हैं आखिर वे अपनी जिम्मेदारियों से कैसे मोह मोह सकते हैं यह एक बड़ा सवाल है मैंने तो सिर्फ एक रेलगाड़ी का उदाहरण दिया है इसी तरह की कई रेलगाड़ियां चल रही है जो गंदगी और दुर्गंध से लबालब हैं जिनके कंधों पर साफ सफाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है वह पर्याप्त लापरवाही कर रहे हैं यात्रियों का कहना है कि यह तो आप रेलगाड़ियां बंद कर दें या फिर यदि चलाएं तो साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें स्लीपर क्लास हो जनरल बोगी हो या फिर वातानुकूलित हो गया हूं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि रेलगाड़ी में यात्रा करने के बाद किसी भी व्यक्ति को गंदगी के कारण कोविड-19 महामारी का शिकार ना होना पड़ेगा हमें रेल मंत्री का तो पता नहीं परंतु प्रधानमंत्री मोदी से उम्मीद है की विधानसभा चुनाव की रैलियों से थोड़ा सा समय निकाल कर रेल यात्रियों कि इस समस्या का समाधान कराने हेतु जरूरी दिशा निर्देश जारी करें l वरना लाखों लाखों यात्री रेलगाड़ियों में सफर करने की वजह से कोविड-19 के शिकार हो जाएंगे और इसका खामियाजा रेल यात्रियों को ही नहीं बल्कि पूरे देश को भुगतना पड़ेगा l
0 Comments