Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

हम सब की नैतिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी

 मास्क लगाओं-कोरोना हटाओं अभियान मंे सभी निभाए अपनी सहभागिता


शहडोल l- जिले मंे कोरोना महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने के लिए मास्क लगाओं-कोरोना हटाओं अभियान मंे सभी जन प्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया से जुडे़ हुए पत्रकार बंधुओं एवं शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने अपील करते हुए कहा कि हम सब की नैतिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति कर्तव्य है कि इस वैश्विक महामारी के रोक-थाम के लिए सार्थक पहल पर अपनी सहभागिता निभाएं। 

            कलेक्टर ने कहा कि 23 मार्च 2021 को प्रातः 11.00 बजे एवं सायं 07.00 बजे सभी जन प्रतिनिधि एवं शासकीय अधिकारी के साथ-साथ समाज सेवी एवं स्वयं सेवी संस्थाएं तथा व्यापरिक प्रतिष्ठान के संचालक एक साथ इस महामारी को रोकने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए मास्क लगाकर 2 मिनिट का मौन रखें और बिना मास्क लगाएं लोगो समझाईस देते हुए उन्हें मास्क लगाने के लिए रोके एवं टोके तथा मास्क प्रदान करें। कलेक्टर ने  कहा है कि आर्थिक गतिविधियां भी न रूके, इसके लिए सभी व्यपारिक प्रतिष्ठान के संचालक अपने दुकानो मंे स्वयं मास्क का उपयोग करंे, आने वाले ग्राहको को इसके लिए समझाईस देवे तथा हाट बाजार के लिए माइकिंग के द्वारा प्रचार-प्रसार करते हुए अपने दुकानो के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अलग-अलग गोले बनाकर स्थान निर्धारित करंे एवं दुकानो में सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। 

             कलेक्टर ने कहा है कि हम सब मिलकर इस वैश्विक महामारी के संक्रमण को बढ़ने से रोकेगें और जिले को कोरोना मुक्त जिला बनाने मंे अपना सहयोग प्रदान करंेगे।

Post a Comment

0 Comments