*"हिंदी भवन" भोपाल में गरिमामय कार्यक्रम में शहडोल जिले की बेटी डॉ.प्रियंका त्रिपाठी एवं भावना द्विवेदी हुई सम्मानित*
-----------------------------------------------
शहडोल. I
विश्व हिंदी रचनाकार मंच/विश्व हिंदी लेखिका मंच के संस्थापक श्री राघवेंद्र ठाकुर जी के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महादेवी वर्मा सभागार हिंदी भवन भोपाल में "नारी रत्न सम्मान" एवं "कल्पना चावला स्मृति सम्मान" का कार्यक्रम आहूत किया गया, जिसमें कई प्रदेश की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया । साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं योगदान के लिए शहडोल जिले की बेटी वरिष्ठ साहित्यकार, संपादक, एवं संभाग के एकमात्र प्रकाशन हाउस "अर्णव प्रकाशन" की संस्थापक डॉ. प्रियंका त्रिपाठी को "कल्पना चावला स्मृति सम्मान" एवं "नारी रत्न सम्मान" से सम्मानित किया गया ।
सम्मान के इसी क्रम में शहडोल जिले कि खन्नौधी गाँव की उभरती कवयित्री श्रीमती भावना द्विवेदी को भी "कल्पना चावला स्मृति सम्मान" एवं "नारी रत्न सम्मान" से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक श्री राघवेंद्र ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में एवं भोपाल जिले की शिक्षाविद् व लेखिका डॉ.शशि किरण नायक, डॉ.माया दुबे, डॉ.माया सिंह एवं बिलासपुर छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ कवयित्री एवं समाज सेविका श्रीमती रश्मिलता मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं । कार्यक्रम का सफल संचालन इंदौर की कवयित्री श्रीमती ज्योति सिंह ने किया ।
1 Comments
Congratulations
ReplyDelete