शहडोल।कोविड-19 के तहत मास्क ना पहनने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जा रही हैं। सोमवार को मास्क ना पहनने पर इंदिरा चौक में नायब तहसीलदार अभयानंद शर्मा,उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी,कोतवाली थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने वन विभाग में पदस्थ एक कर्मचारी को मास्क न पहनने पर कार्यवाही की गई।जिस पर वनकर्मी भड़क गया और करीब घंटा भर अधिकारियों से बहस बाजी करते हुए कहा कि में जंगल विभाग में पदस्थ हूं अतः मैं कोई भी फाइन नहीं भरूंगा, जो करना है वह कार्यवाही करे। कार्यवाही के दौरान गाड़ी रोकने पर उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि मुझे जानते नही हो गाड़ी आप मेरे घर पहुंचा कर जाएंगे।घंटे भर बहस के दौरान उन्होने वन विभाग के अधिकारियों से सिफारिशी फोन भी लगवाया, तथा एसडीएम सोहागपुर से बात कराऊ की दंभ भी भरता रहा,पर अधिकारियों ने उसकी एक न सुनी।पहले आधा घंटे तक सिर्फ 100 रुपये है कहता रहा।लेकिन अधिकारियों ने अग्रिम कार्यवाही कर उसके गाड़ी को कोतवाली भेज दिया तो थक हार कर फिर 200 रूपए की रशीद कटवाई।।ऐसे है जंगल विभाग के अवस्थी जी।कैसे मिले शासन की मास्क पहनने की मुहिम को सफलता।।
0 Comments