Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

ओपन बुक एग्जाम प्रणाली की छात्रों ने की मांग


शहडोल lछात्रों ने है पंडित एसएन शुक्ला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मुकेश तिवारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि ओपन बुक एग्जाम प्रणाली की व्यवस्था की जाए l ज्ञापन में कहा गया है कि

श्रीमान् कुलपति महोदय

पंडित शम्भूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय

शहडोल (म0प्र0) 484001


विषय :- वर्तमान स्थिति को देखते हुए सिलेबस कम करने एवं ओपन बुक एग्जाम प्रणाली हेतु आवेदन।


 कुलपति जी,

सविनय नम्र निवेदन है कि हम पं0एस0एन0 शुक्ल युनिर्वसिटी के छात्र हैं। महोदय जैसा कि हम सभी को ज्ञात है कि कोविड-19 के प्रभाव से हमारी पढ़ाई पर गहरा प्रभाव पड़ा है, ऐसी स्थिति में हम सभी आॅफलाईन एग्जाम देने के लिए असमर्थ हैं। क्योंकि आॅनलाईन पढ़ाई जो हुई उसमें कई तरह की तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ा। जैसे अध्यापकों की स्पष्ट अवाज सुनाई न देना, साफ पिक्चर दिखाई न देना, ऐसी अनेक समस्याओं ने हमारी आॅनलाईन पढ़ाई में बाधा उत्पन्न की है। 

महोदय, हममें से कई छात्र-छात्राएँ ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं और वहां नेटवर्क न मिलने के कारण व स्मार्टफोन-लैपटाॅप न होने के कारण हम आॅनलाईन पढ़ाई करने मे असमर्थ थे। 

महोदय, आप समझ सकते हैं कि किस प्रकार हमने आॅनलाईन पढ़ाई की होगी, ऐसी स्थिति में यदि परीक्षाएँ आॅफलाईन होती है तो लगभग सभी छात्रों का परीक्षा परिणाम नकारात्मक होगा और सभी कसा साल व्यर्थ चला जायेगा।

श्रीमान् जी से आपसे यही विनती है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए सिलेबस कम करने एवं ओपन बुक एग्जाम प्रणाली से परीक्षाएँ कराने की कृपा करें। 


भवदीय


(निशान्त जोशी)

महासचिव

जिला युवा कांग्रेस 


भास्कर, निखिल उपाध्याय, लवकेश राव, सौरभ विश्वकर्मा, मनीष सिंह, शनि खान, Vinay Nayak

Post a Comment

0 Comments