Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क दुर्घटना कब जागेगा प्रशासन

 ग्वालियर ऑटो हादसे  जैसे इंतजार शहडोल में भी :  प्रशासन कब जागेगा ?

#################

 


 शहडोल। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री कैलाश तिवारी ने ग्वालियर मुरैना रोड में हुई ऑटो बस हादसे में 13 लोगों के मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि इस प्रकार के हादसे का इंतजार शहडोल के परिवहन विभाग को भी है क्योंकि अनेकों बार शिकायतें किए जाने के बावजूद भी शहडोल में ऑटो मैं 20 ,20 सवारियों को भरकर ढोने की  शिकायत सीधी बस हादसे के बाद की गई लेकिन जिम्मेदार विभाग द्वारा इसमें साधारण रोक भी लगाने की कार्यवाही नहीं की गई ।इसी कारण शहडोल में प्रतिदिन सुबह शाम ऑटो में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले एक एक ऑटो में 20 20 सवारिया खुलेआम आ रही हैं। ऐसे में जब कोई हादसा हो जाएगा तो दिखाने के लिए जिम्मेदार विभाग के अधिकारी को निलंबित कर मृतक जनों को मुआवजा देकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली जाएगी। लेकिन जो लोग काल कल वित हो जाएंगे उन्हें कौन वापिस दिलाएगा।

 भारतीय जनता पार्टी के नेता ने पुनः जिम्मेदार विभागों से अनुरोध किया है कि इस पर सख्त कार्यवाही कर हादसे का इंतजार ना किया जाए।

Post a Comment

0 Comments