*अवैध शराब ठिकानों पर विशेष अभियान चलाकर संयुक्त दबिश दौरान 24 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 550 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर 06प्रकरण कायम*
शहडोलl
शहडोल जिले के वृत्त जयसिंहनगर में जिला कलेक्टर डाँ. सतेन्द्र सिंह जी के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार राजोरे जी के मार्गदर्शन में जिला मुरैना में जहरीली शराब के सेवन से लोगों की मृत्यु हुई, घटना की पुनरावृत्ति जिले में न हो उस घटना को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब ठिकानों पर विशेष अभियान के तहत संयुक्त दबिश दी जा रही है।
जिसमे वृत्त जयसिंहनगर में गोहपारु निवासी रामदास यादव के कब्जे से 02 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब अमरकाँत जयसवाल के घर से150 किलोग्राम महुआ लाहन यशोदा केवट ग्राम खन्नौधी के कब्जे से 45 किलोग्राम महुआ लाहन केमली कचेर के घर से 02 लीटर लाल शाह के घर 300 किलोग्राम महुआ लाहन गुडि़या साहू के घर से 20 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त कर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध मौके पर विधिवत कार्यवाही की गई ।
मौके पर ही लोगों को नशामुक्ति अभियान के तहत नशामुक्त होने की समझाईश दी गई ।किसी भी प्रकार की अवैध शराब की सूचना देने हेतु बताया गया ।
देशी मदिरा अमझोर देशी मदिरा खन्नौधी / विदेशी मदिरा दुकान जयसिंहनगर एवं गोहपारु
का विधिवत सूक्ष्मता एवं सघनता से निरीक्षण किया गया । कोविड 19 के गाईडलाईन की समझाईश दी गई ।
*कुल 06प्रकरणों में कुल जप्ती 24 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब एवं 550 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त हुआ । जिसकी अनुमानित कीमत 31100/- रुपये है।*
*उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 कीधारा 34(1)(क) (च) तहत कार्यवाही की गई।*
*कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक मृत्युंजय सिंह ठाकुर के नेतृत्व में की गई।*
*जिसमें सहयोगी आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमति सम्पतियाँ मराबी मुख्य आरक्षक श्री भूषण प्रजापति एवं आबकारी आरक्षक श्री सहेज सिंह साथ रहे।*
0 Comments