कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने नगर के विभिन्न रेस्टोरेंट्स एवं ढाबों का किया औचक निरीक्षण
शहडोल 30 मार्च 2021- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेंद्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी ने होली के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए नगर के विभिन्न रेस्टोरेंट्स एवं ढाबों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान देशी चूल्हा, फैमिली ढाबा एंड रेस्टोरेंट द्वारा किए गए सड़क के किनारे अतिक्रमण हटाने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए। इस मौके पर कुछ लोगों द्वारा होटल के सामने मद्यपान करते हुए पाए जाने पर उन्हें समझाइश देकर घर वापस भेजा गया। इसी प्रकार देशी चूल्हा फैमिली ढाबा एंड रेस्टोरेंट में छापे के दौरान देशी शराब पाए जाने पर वहां के प्रबंधक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हेतु पुलिस की अभिरक्षा में भेजा।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री धर्मेंद्र मिश्रा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सहित पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अखिलेश तिवारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments